IBC24 Shakti Samman 2024 : कुछ ही देर में होगा शक्ति सम्मान समारोह का आगाज, कार्यक्रम स्थल पहुंची एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, देखें ये वीडियो
कुछ ही देर में होगा शक्ति सम्मान समारोह का आगाज : Actress Shilpa Shetty reached Raipur to attend IBC24 program
रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 ने खबरों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को हमेशा से प्रमुखता दी है। समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करता रहा है।
इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ की प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित करने शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर में किया है। इस कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंच चुकी हैं।
बता दें कि यह कार्यक्रम नवा रायपुर के मेफेयर होटल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश की 25 से अधिक प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। ये सभी महिलाएं अलग-अलग सेक्टर में बेहतर काम कर एक मिसाल पेश की है।

Facebook



