प्रशासनिक फेरबदल! IAS बसवराजू एस और शहला निगार के बदले गए प्रभार, IPS मयंक श्रीवास्तव ने संभाला जनसंपर्क आयुक्त का पदभार

Administrative reshuffle: भारतीय प्रशासनिक सेवा 2001 की अधिकारी श्रीमती शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि उद्यानकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, गोठान विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

प्रशासनिक फेरबदल! IAS बसवराजू एस और शहला निगार के बदले गए प्रभार, IPS मयंक श्रीवास्तव ने संभाला जनसंपर्क आयुक्त का पदभार

MP Transfer News

Modified Date: January 4, 2024 / 09:55 pm IST
Published Date: January 4, 2024 9:55 pm IST

Administrative reshuffle: रायुपर। छत्तीसगढ़ में बीते दिन से शुरू हुआ बड़े अधिकारियों के तबादलों और नई जगहों पर नियुक्तियों का दौर अब भी जारी है। इसी बीच बड़ी खबर है कि आईएएस बसवराजू एस को सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है साथ ही उन्हें सचिव सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इनके साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा 2001 की अधिकारी श्रीमती शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि उद्यानकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, गोठान विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

 ⁠

IPS मयंक श्रीवास्तव ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार संभाला

इधर रायपुर में IPS मयंक श्रीवास्तव ने आज जनसंपर्क आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद सालों तक लूप लाइन में रहे मयंक श्रीवास्तव ने शानदार वापसी की है। मयंक श्रीवास्तव अभी अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे। मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं।

read more:  राम हमारे परिवार के भगवान हैं और मैं उनका भक्त हूं: कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन

वहीं एक अन्य खबर में कांकेर के नवपदस्थ कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। 2012 बैच के IAS अधिकारी अभिजीत सिंह को पहले भी नारायणपुर जिले की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाएं प्राथमिकता में रहेंगी।

आलोक कटियार को तत्काल प्रभाव से CEO, क्रेडा के पद से हटाया

इसके पहले आज ही भारतीय वन सेवा के अधिकारी आलोक कटियार को तत्काल प्रभाव से CEO, क्रेडा के पद से हटा दिया गया है। उनकी सेवाएं वन विभाग को वापस सौंप दी गई है। इस आशय के आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। इसके साथ ही बिलासपुर और सूरजपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों को ​तबादला हुआ है।

बिलासपुर जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहां पर 2 डिप्टी कलेक्टर, 7 तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदार का प्रभार बदला गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने यह फेरबदल किया है। डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी कोटा एसडीएम बनाए गए हैं वहीं डिप्टी कलेक्टर अमित सिन्हा जिला कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ किए गए हैं।

read more: जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 डिप्टी कलेक्टर, 7 तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदार का बदला प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

इनके अलावा शिल्पा भगत, तहसीलदार सकरी को नजूल तहसीलदार बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। अश्वनी कंवर तहसीलदार बिल्हा को तहसीलदार सकरी, लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार बिल्हा, गरिमा ठाकुर नजूल तहसीलदार बिलासपुर को तहसीलदार रतनपुर, अभिषेक राठौर तहसीलदार मस्तुरी को तहसीलदार बोदरी, प्रमोद कुमार पटेल तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार मस्तुरी, प्रकाशचंद साहू अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा, कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा, देशराम कुर्रे नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत, लीलाधर चन्द्रा नायब तहसीलदार गनियारी को नायब तहसीलदार सकरी, श्रद्धा सिंह नायब तहसीलदार रतनपुर को नायब तहसीलदार गनियारी और प्रियंका कुशवाहा नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार रतनपुर का प्रभार दिया गया है।

इधर सूरजपुर में जिला प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है, 2 डिप्टी कलेक्टर और 2 तहसीलदार का तबादला किया गया है। सूरजपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com