Advisory issued regarding lumpy virus in the state, ban on bringing cattle

प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी, अन्य राज्यों से मवेशियों के लाने ले जाने पर रोक

Advisory issued regarding lumpy virus in the state, ban on bringing cattle from other states

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : September 15, 2022/5:54 pm IST

Advisory issued regarding lumpy virus in the state,: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने देश में बढ़ रहे लंपी वायरस को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक प्रदेश में बाहर के राज्यों से मवेशी के आने जाने पर लगी रोक लगा दी है। वही प्रदेश की राज्यों की सीमा पर पशुपालन विभाग को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में मवेशी के हाट बाजार पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़े: कार्गाे प्लेन से भारत आएंगे चीते, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस नेशनल पार्क को मिलेगी अनोखी सौगात

प्रदेश में कराया जा रहा मवेशीयों का वैक्सीनेशन

Advisory issued regarding lumpy virus in the state,: साथ ही प्रदेश में बीमारी की रोकथाम के लिए मवेशीयों की सुरक्षा को देखते हुए कराई जा रही वैक्सीनेशन। प्रदेश में कहीं केस आने पर राजधानी रायपुर से टीम भेजकर कराई जा रही जांच। अब तक प्रदेश में कहीं से भी मवेशीयों में इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुए है। इसके साथ ही आपको बता दें कि लंपी वायरस का पहला मामला राजस्थान में मिला था। जिसके बाद यूपी में इस वायरस की वजह से काफी मवेशी संक्रमित हो चुके है।

यह भी पढ़े: विधानसभा में संघ संस्थापक हेडगेवार पर सियासी बवाल, म्यूजियम बनाने को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

 
Flowers