#SarkarOnIBC24: उपद्रव पर सख्त सरकार..योगी मॉडल से होगा प्रहार! क्या है प्लान और क्यों है अभी से इसका विरोध?

BalodaBazar Protest: उपद्रव पर सख्त सरकार..योगी मॉडल से होगा प्रहार! क्या है प्लान और क्यों है अभी से इसका विरोध?

#SarkarOnIBC24: उपद्रव पर सख्त सरकार..योगी मॉडल से होगा प्रहार! क्या है प्लान और क्यों है अभी से इसका विरोध?
Modified Date: June 12, 2024 / 11:20 pm IST
Published Date: June 12, 2024 11:20 pm IST

रायपुर: BalodaBazar Protest अमूमन शांत और सहिष्णु प्रदेश के तौर पर पहचान रखने वाले प्रदेश छत्तीसगढ़ में बीते दिनों बलौदाबाजार में जिस तरह से हिंसा हुई उससे प्रदेश को बड़ा धक्का लगा है। प्रदर्शन के दौरान करोड़ों रुपए की सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को तोड़ा गया, जलाया गया। नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने इस पर 21 सदस्यीय SIT बना दी है। विपक्ष ने इसकी जांच के लिए एक दल गठित किया है, तो राज्य सरकार ने अब मन बना लिया है कि सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान करने वालों से कैसे निपटा जाएगा। सरकार दोषियों से सख्ती से निपटने के मूड में है। दोषियों से भरपाई करवाने के मूड में है, जिस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है, क्या है प्लान और क्यों है अभी से इसका विरोध।

Read More: CM Mohan Majhi met Naveen Patnaik : ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में किया आमंत्रित 

BalodaBazar Protest छत्तीसगढ़ में अब हिंसक आंदोलनों के खिलाफ डबल इंजन सरकार का एक्शन प्लान तैयार है। अपराधियों पर राज्य सरकार पूरी सख्ती के मूड में है। UP-MP के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी साय सरकार अपराधियों की संपत्तियों कुर्क कर संपत्ति नुकसान की भरपाई करेगी। हाल ही में बलौदा बाजार हिंसा में सरकारी और निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार दोषियों से वसूली की तैयारी में है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दो टूक कह दिया है कि राज्य सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी, जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दोहराया कि जिन्होंने भी संपत्तियों को जलाया है, उनकी पहचान के बाद उन्हीं से वसूली होगी।

 ⁠

Read More: राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार 

इधऱ, मामले पर बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने पहले ही कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अब दोषियों से भरपाई वाली बात कांग्रेस को रास नहीं आ रही है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया का कहना है कि सरकार अपने फेलुअर से बचते हुए, दोषियों को छोड़ निर्दोषों को टार्गेट करना चाहती है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

Read More: Muskmelon Side Effects: सेहत के लिए नुकसान भी करता है खरबूजा का सेवन, जानें किन लोगों को खाने से करना चाहिए परहेज… 

संविधान में सभी को अपनी बात रखने का, विरोध करने का अधिकार है लेकिन साथ ही ये ड्यूटी भी है कि कोई किसी और के अधिकार और संपत्ति का हनन नहीं कर सकता। ऐसे में किसी भी प्रदर्शन के दौरान करोड़ों की सरकारी या निजी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई होना जरूरी है, तो क्या वाकई राज्य सरकार उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सरकारों की तरह दोषियों से सख्ती से भरपाई करवाने की तैयारी में है। ऐसा हुआ तो विपक्ष का इस पर क्या स्प्षट रुख होगा? सबसे अहम सवाल ये कि क्या इस कदम से आगे संपत्तियों के नुकसान पर लगाम कस पाएगी?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।