Naxal News: नक्सली हिड़मा के बाद अब पुलिस के टारगेट में हैं ये नक्सली, शीर्ष कमांडरों की घेराबंदी की रणनीति तैयार

Hidma death News: छत्तीसगढ़ ही नहीं देश में माओवादियों के सशस्त्र संघर्ष को बड़ी चोट पहुंची है। सरकार ने माओवादियों के शीर्ष कमांडरों की घेराबंदी की रणनीति भी बना रखी है

Naxal News: नक्सली हिड़मा के बाद अब पुलिस के टारगेट में हैं ये नक्सली, शीर्ष कमांडरों की घेराबंदी की रणनीति तैयार

Hidma encounter News, image source: ibc24

Modified Date: November 18, 2025 / 07:57 pm IST
Published Date: November 18, 2025 7:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक दर्जन नक्सली और उनके साथ ढाई सौ से अधिक सशस्त्र कैडर
  • एक सप्ताह में 9 से अधिक नक्सली मारे गए
  • नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी सफलता : पूर्व DG आरके विज

जगदलपुर: Naxal News, छत्तीसगढ़ के मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी सहित कुल छह नक्सलियों को आंध्र पुलिस ने मार गिराया है। यह घटना आंध्र में हुए एक छोटे ऑपरेशन के दौरान हुई है। जहां मुठभेड़ में ये सभी मारे गए हैं। इसे लेकर अब तरह तरह की प्रक्रियाएं सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के टारगेट पर करीब एक दर्जन बड़े नाम हैं।

बता दें कि हिडमा लंबे समय से छत्तीसगढ़ में मोस्ट वांटेड था और उसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। उसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। हिड़मा के मारे जाने से नक्सलियों के स्थानीय कैडर के सामने खुद को बचाए रखने का संकट खड़ा हो गया है।

एक दर्जन नक्सली और उनके साथ ढाई सौ से अधिक सशस्त्र कैडर

इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ ही नहीं देश में माओवादियों के सशस्त्र संघर्ष को बड़ी चोट पहुंची है। सरकार ने माओवादियों के शीर्ष कमांडरों की घेराबंदी की रणनीति भी बना रखी है और देवजी की तलाश शिद्दत से पुलिस कर रही है, जिसे माओवादियों के जनरल सेक्रेटरी का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। देवजी के अलावा गणपति, मिसिर बेसरा संग्राम रामदेर पापाराव गणेश उइके बरसे देवा एरॉ केसा जैसे एक दर्जन नक्सली और उनके साथ ढाई सौ से अधिक सशस्त्र कैडर अभी पुलिस के टारगेट में है।

 ⁠

ऑपरेशन में 9 से अधिक नक्सली मारे गए

Hidma encounter News, बीते एक सप्ताह में पुलिस ने दक्षिण बस्तर में माओवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन लॉन्च किए हैं। जिसमें 9 से अधिक नक्सली मारे गए है। ऐसे में अब पुलिस के सामने आत्म समर्पण करने के अलावा माओवादियों के पास बच निकलने के विकल्प कम है।

दूसरी तरफ तेलंगाना राज्य में शांति वार्ता के प्रस्ताव और युद्ध विराम की घोषणा कर नक्सली खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं। यही वजह है कि तेलंगाना की तरफ से ऑपरेशंस की रफ्तार काफी धीमी है, जिसके चलते बड़ी संख्या में बस्तर और दक्षिणी क्षेत्र के माओवादियों ने तेलंगाना में सुरक्षित पनाह ले ने की तैयारी कर रखी है। इधर केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक की डेट लाइन से पहले माओवादियों से आत्म समर्पण की फिर एक बार अपील की है।

नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी सफलता : पूर्व DG आरके विज

छत्तीसगढ़ के पूर्व DG और नक्सली मामलों के जानकार आरके विज ने नक्सली कमांडर हिडमा के मारे जाने को नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी सफलता कहा है । उनका मानना है इससे नक्सली कमजोर होंगे और अभियान तेज होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूर्णतः खत्म होगा ये नहीं कहा जा सकता।

आत्मसमर्पित नक्सली बद्रना का बयान

बस्तर के सबसे दुर्दांत नक्सली कमांडर मांडवी हिड़मा की मौत हो चुकी है और उसकी मौत के बाद कई जगहों पर जश्न मनाने के वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच मांडवी हिड़मा को पहली बार नक्सल संगठन में भर्ती करने वाले आत्मसमर्पित नक्सली बद्रना का बयान सामने आया है। जहां वह हिड़मा की मौत पर दुख जाता रहा है, उसका कहना है कि बद्रना को देखकर हिड़मा ने कभी नक्सल संगठन का दामन थामा था और इसी बात का दुख है कि आज उसकी ऐसी दर्दनाक मौत हो गई है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com