CG Assembly Special Session: सदन में कांग्रेस विधायकों को खल रही कवासी लखमा की कमी, विशेष सत्र में इस MLA ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात

सदन में कांग्रेस विधायकों को खल रही कवासी लखमा की कमी, Congress MLAs are missing Kawasi Lakhma in the CG Assembly

CG Assembly Special Session: सदन में कांग्रेस विधायकों को खल रही कवासी लखमा की कमी, विशेष सत्र में इस MLA ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात

CG Assembly Winter session. Image Credit- CG Vidhan Sabha

Modified Date: November 19, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: November 18, 2025 4:44 pm IST

रायपुर। CG Assembly Special Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से नवा रायपुर स्थित नए भवन में शुरू होगा। इससे पहले पुराने भवन में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के 25 साल के संसदीय इतिहास को याद किया गया। सदस्यों ने पूर्व सदस्यों को भी याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने जेल में बंद कोंटा विधायक कवासी लखमा को याद किया। उन्होंने लखमा को जेल भेजे जाने को लेकर भी सवाल किया। लखेश्वर बघेल ने कहा कि इस गौरवशाली पल में हमारे विधायक साथी कवासी लखमा नहीं है। कौन से गंभीर अपराध में जेल भेजा गया है? चाहते तो उनको यहां लाया जा सकता था।

बता दें कि नए विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र कुल चार दिनों का होगा, जिसमें सरकार एवं विधानसभा विभिन्न विषयों पर चर्चा और निर्णय लेंगे। सत्र के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” विषय पर विशेष चर्चा होगी। चार दिवसीय सत्र में सरकार विभिन्न विधायी कार्यों के साथ ही विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी जवाब देगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई थी। राज्य की पहली विधानसभा के पहले सत्र की बैठक 14 दिसंबर 2000 से शुरू हुई। यही वजह है कि सरकार ने नए भवन में सत्र शुभारंभ के लिए इसी तारीख का चयन किया है।

यहां लगा था पहला सत्र

CG Assembly Special Session राज्य गठन के समय सरकार ने अस्थायी व्यवस्था के तहत राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक राजकुमार कॉलेज परिसर को विधानसभा के पहले सत्र की मेजबानी के लिए चुना। जशपुर हॉल छत्तीसगढ़ की संसदीय परंपरा का पहला साक्षी बना। यहां कई ऐतिहासिक फैसले हुए। 14 दिसंबर 19 दिसंबर 2000 तक राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में आयोजित किया गया। वहीं 14 दिसंबर 2000 को ही राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल को सर्व सम्मति से विधानसभा का पहले अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।