Rajim News: MP के बाद अब छत्तीसगढ़ में लोगों की जान के साथ खिलवाड़! मेडिकल स्टोर से नकली कफ सिरप का जखीरा बरामद, संचालक गिरफ्तार
CG News: औषधि निरीक्षकों को जब इस पर शक हुआ, तो सैंपल लेकर उसे औषधि प्रशिक्षण प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया। प्रयोगशाला रिपोर्ट में यह दवाई अमानक और नकली पाई गई
- प्रयोगशाला रिपोर्ट में यह दवाई अमानक और नकली साबित
- बाजार में बिक रही दवा पूरी तरह नकली
- नकली और अमानक दवाइयों की सप्लाई की संभावना
राजिम: CG fake cough syrup, राजिम में नकली और अमानक कफ सिरफ की बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कुलेश्वर मेडिकल स्टोर के संचालक सीताराम साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अमानक और नकली कफ सिरप तैयार कर बाजार में बेचने का गंभीर आरोप है।
प्रयोगशाला रिपोर्ट में यह दवाई अमानक और नकली साबित
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सीताराम साहू “बेस्टो कफ ड्राई कफ फार्मूला” नामक दवाई की बिक्री कर रहा था। इस दवाई की बोतल पर न तो बैच नंबर, न ही निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि अंकित थी। औषधि निरीक्षकों को जब इस पर शक हुआ, तो सैंपल लेकर उसे औषधि प्रशिक्षण प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया। प्रयोगशाला रिपोर्ट में यह दवाई अमानक और नकली पाई गई।

बाजार में बिक रही दवा पूरी तरह नकली
इसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग ने बोतल पर छपे फार्मा कंपनी के नाम से संपर्क किया। जहां कंपनी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस नाम से उन्होंने कोई दवाई बनाई ही नहीं है। इस पुष्टि के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बाजार में बिक रही दवा पूरी तरह नकली है। इसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलेश्वर मेडिकल स्टोर के संचालक सीताराम साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
नकली और अमानक दवाइयों की सप्लाई
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि आरोपी ने किन-किन मेडिकल स्टोरों या क्षेत्र में इलाज करने वाले झोला छाप डाक्टरों को इन नकली और अमानक दवाइयों की सप्लाई की है। जांच दल ने स्टोर से कई संदिग्ध दवाइयों के सैंपल जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर इस गिरोह से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। संभावना है कि आरोपी के तार अन्य जिलों तक जुड़े हों।
इन्हे भी पढ़ें:
-
- Indore Triple Talaq News: पति ने व्हाट्सएप पर भेजा ‘तलाक-तलाक-तलाक’, फिर पत्नी से तोड़ दिया रिश्ता, अब पुलिस ने दर्ज की FIR
- Guru Nanak Jayanti: इस बार कब मनाई जाएगी गुरू नानक जयंती? कल या परसों? जानिए गुरु पर्व का पूरा इतिहास और महत्व
- Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा! दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, इतने लोगों के मौत की खबर…

Facebook



