Raipur News: सट्टे में हारा पैसे तो रची लूट की फर्जी कहानी, दिनभर रायपुर पुलिस को गुमराह करता रहा आगरा का कारोबारी, चोट के निशान ने खोल दिया पूरा राज

सट्टे में हारा पैसे तो रची लूट की फर्जी कहानी, Agra businessman misled Raipur police all day after losing money in betting

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 08:34 PM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 11:55 PM IST

Raipur News. Image Source- IBC24

रायपुरः Raipur News: राजधानी रायपुर में हाल ही में सामने आई 1.29 करोड़ रुपये की चांदी की लूट की कहानी पूरी तरह झूठी निकली है। पुलिस पूछताछ में खुद कारोबारी राहुल गोयल ने यह कबूला कि उसने यह झूठा ड्रामा खुद रचा था। उसकी बताई कहानी सुनकर पुलिस उन लुटेरों को खोजती रही जो असल में थे ही नहींमगर इस कांड का खुलासा एक चोट से हुआ। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा..

Raipur News: 4 अक्टूबर को आगरा के कारोबारी राहुल गोयल रायपुर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोग उसके फ्लैट में घुसे, बेहोश कर हाथ-पैर बांधे और 86 किलो चांदी के जेवर लेकर भाग गए थे। इसके रायपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीमें हरकत में आईंदिन भर लुटेरों को खोजने का ऑपरेशन चलापुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन पुलिस को कई सुराग हाथ नहीं लगा। इधर, शातिर राहुल गोयल तो पूरे दिन पुलिस को उलझाता ही रहाएक्टिंग ऐसे कि मानों सच में इसके साथ फिल्मी अंदाज की लूट हुई होमौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सबूत खोजते रहेपुलिस को अपनी कहानी पर यकीन दिलाने के लिए राहुल ने शरीर पर चाकू के निशान दिखाए और बताया कि दो लुटेरों ने इसे चोट पहुंचाई हैयहीं राहुल गलती कर गयाये चोट के निशान ही उसकी पूरी कहानी की पोल खोल गएडॉक्टर्स ने जांच में बताया कि ये सेल्फ इंजरी के निशान हैं, यानी राहुल ने खुद अपने हाथों से ही चाकू से खुद को चोट पहुंचाई थी।

आखिर क्यों बनाई कहानी

दरअसल, अलीगढ़ का रहने वाला राहुल गोयल आगरा की ज्वेलरी कंपनी चैन फाउंडेशन में काम करता हैचांदी के गहने बनाने वाली इस कंपनी से करोड़ों का माल लेकर ये रायपुर आता था और सदरबाजार के राजधानी पैलेस काम्पलेक्स के फ्लैट में रहता थाकंपनी के गहने ये रायपुर के सराफा कारोबारियों को बेचता थाकरीब दो से तीन साल के दरम्यान राहुल को अपने पुराने ईंट भठ्टे के कारोबार में लाखों का नुकसान हुआ और क्रिकेट सट्टे की लत लगी यहां भी उसने बड़ी रकम गंवाईकर्ज होता चला गया और इसी वजह से उसने चांदी की हेराफेरी की86 किलो चांदी में से बड़ी तादाद में रायपुर के कारोबारियों को बेचा और रकम कंपनी को देने की बजाए खुद रख ली और झूठी कहानी सुनाकर खुद को लूट का शिकार बताना चाहा

राहुल को किया गिरफ्तार

पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया हैइसके पास से वो चाकू और रस्सी भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल इसने लूट की झूठी कहानी बनाने में किया शातिर ने प्लानिंग इतनी पक्की कर रखी थी कि एक दिन पहले ही सीसीटीवी का डीवीआर तालाब में फेंक दियाअपना फोन डैमेज करके सिम को तोड़कर कर फेंक दिया, मगर झूठी कहानी पुलिस के सामने कुछ ही घंटे टिक पाई और सारा कांड खुलकर सामने आया