Alert regarding Omicron, 44 people who returned to Raipur from abroad raised concern

ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट, जांच के लिए भेजा गया 2 संक्रमितों का सैंपल, विदेश से रायपुर लौटे 44 लोगों ने बढ़ाई चिंता,

ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट, जांच के लिए भेजा गया 2 संक्रमितों का सैंपल । Alert regarding Omicron, 44 people who returned to Raipur from

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : December 5, 2021/11:30 pm IST

रायपुरः देश में अब तक ओमिक्रॉन के 21 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी यूके से आए 2 संक्रमित लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इधर, विदेश से रायपुर लौटे 44 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस की सहायता से उनकी तलाश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि बिना जानकारी बाहर घूमने वाले सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं। क्योंकि गाइडलाइन के मुताबिक विदेश से आए यात्रियों को 7 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना हैं। वहीं 8वें दिन उनका RT-PCR जांच होना है।