Flight Emergency Landing: सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से किया रवाना, बम की सूचना मिलने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
Flight Emergency Landing Update: सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से किया रवाना, बम की सूचना मिलने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
Flight Emergency Landing Update
रायपुर: Flight Emergency Landing Update नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। बताया जा रहा है कि इंडिगों के विमान पर बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन फानन में विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। अब सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना कर दिया गया है।
Flight Emergency Landing Update जानकारी के अनुसार, मामला गुरुवार सुबह का है। जहां इंडिगो की फ्लाइट नागपुर से कोलकाता जा रही थी। इस दौरान बीच रास्ते पर बम की सूचना मिली। आनन फानन में विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी और सभी यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर विमान की तलाशी ली जा रही है। वहीं दूसरी ओर यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है। नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम की सूचना देने वाले यात्री को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर ली है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि फ्लाइट नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। विमान उड़ने के बाद बीच रास्ते में धमकी मिली की विमान में बम होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि विमान में सफर कर रहे यात्री निलेश मंडल बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद डायवर्ट करके विमान को रायपुर में उतारा गया। लगभग चार पांच घंटे तक यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। जिसके बाद दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को सुरक्षित कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है।
आपको बता दें कि विमान में 150 यात्री सवार थे। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बम निरोधक दस्ते को बुलाकर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रायपुर: फ्लाइट में बम की सूचना मामले में बड़ा अपडेट #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews
https://t.co/KaAp5eIP7k— IBC24 News (@IBC24News) November 14, 2024

Facebook



