आठवीं कक्षा की 14 साल की छात्रा से हुआ था दुष्कर्म, नाबालिग ने की आत्महत्या तो परिजनों ने खोला मौत का राज
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर की रहने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा ने 10 अप्रैल को फांसी लगा ली थी गंभीर अवस्था में इसे पहले सूरजपूर और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया
14-year-old student raped before death
14-year-old student raped before death: अंबिकापुर। आठवीं कक्षा की 14 साल की नाबालिग छात्रा के दुष्कर्म और इससे परेशान होकर छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला सूरजपुर जिले का होने के कारण सरगुजा पुलिस ने मामले में जीरो में कायमी करते हुए जांच डायरी सूरजपुर पुलिस को सुपुर्द करने की बात कही है।
दरअसल बताया यह जा रहा है कि सूरजपुर जिले के रामानुजनगर की रहने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा ने 10 अप्रैल को फांसी लगा ली थी गंभीर अवस्था में इसे पहले सूरजपूर और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया पीड़िता के मौत के बाद पीड़िता के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
read more: टाटा पावर डीडीएल ने जलविद्युत आपूर्ति के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ समझौता किया
9 अप्रैल को गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने किया दुष्कर्म
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि नाबालिग लड़की के साथ 9 अप्रैल को गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने दुष्कर्म किया था इसके बाद पीड़िता गुमसुम रह रही थी। इसकी शिकायत पीड़ित पुलिस तक कर पाते इसके पहले ही नाबालिक ने फांसी लगा ली थी। जिसके इलाज के लिए लगातार नाबालिक पीड़ित युवती का परिवार अस्पताल में मौजूद था। ऐसे में अब नाबालिक लड़की की मौत के बाद परिजनों ने इसे दुष्कर्म के बाद आत्महत्या का मामला बताया है। और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इधर सरगुजा पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की है। साथ ही साथ पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सूरजपुर जिले की पुलिस के करने की बात कही है। सरगुजा पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला सूरजपुर जिले का है ऐसे में डायरी सूरजपुर जिले को सुपुर्द की जाएगी। मगर जिस तरह से नाबालिक लड़की के परिजनों ने दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं उससे मामला बेहद संगीन नजर आ रहा है।

Facebook



