Alcoholics created ruckus against the shop operator for adulteration in liquor
Alcoholics created ruckus at liquor shop due to adulteration
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां शराबियों ने ही शराब दुकान का शटर बंद कर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने दुकान संचालक पर मिलावटी शराब बेचने का आरोप लगाया है। जैसे ही लोगों को इस बात की सूचना मिली की दपकान संचालक के द्वारा शराब में मिलावट कर बेचा जे रहा है गुस्साए लोगों ने शराब दुकान का शटर बंद कर दिया और हंगामा करने लगे।
Read More: घर के बाहर चैन की नींद सो रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत, जानें मामला
दरअसल, यह पूरा मामला गाड़ाघाट स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का जहां शराब लेने के लंबी कतार लगी हुई ती, लेकिन यहां उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शराबियों को ये पता चला की जिस शराब के लिए वो लाइन में खड़े हैं उसमें मिलावट की जा रही है। फिर क्या था सभी शराबियों ने एकजुट होकर दुकान की शटर गिरा दी और दुकान संचालक के खिलाफ हंगामा करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच किया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने शराब में मिलावट करने वालो पर कार्रवाई करने की मांग की है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें