Ambikapur Mahamaya Mandir: 5 हजार अखंड मनोकामना दीपों से जगमगाएगा मां महामाया का मंदिर, पूरी हुई तैयारियां |Ambikapur Mahamaya Mandir

Ambikapur Mahamaya Mandir: 5 हजार अखंड मनोकामना दीपों से जगमगाएगा मां महामाया का मंदिर, पूरी हुई तैयारियां

Ambikapur Mahamaya Mandir: लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है मां महामाया का ये मंदिर, नवरात्रि पर सजकर हुआ तैयार

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date:  April 8, 2024 / 07:06 PM IST, Published Date : April 8, 2024/7:06 pm IST

Ambikapur Mahamaya Mandir: अंबिकापुर। कल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। शहर के सभी देवी मंदिरों को सजाया जा रहा है। अंबिकापुर के मां महामाया मंदिर में भी नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। वैसे तो छत्तीसगढ़ में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों के कई मंदिर हैं। लेकिन, अंबिकापुर की मां महामाया मंदिर की महिमा निराली है, जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मुरादे मांगता हैं, मां उसकी मुरादे जरूर पूरी करती है।

Read more: चैत्र नवरात्रि पर 30 साल बाद बनने जा रहा अद्भुत संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मालामाल होंगे ये जातक 

यही वजह है की आम दिनों में भी दूर दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचते हैं। वहीं, नवरात्र के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। नवरात्र के पहले दिन से ही मां के दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। महामाया मां को सरगुजा के लोग कुलदेवी मानते हैं। यही कारण है की अपने सभी शुभ काम की शुरुवात मां के मंदिर में माथा टेकने के बाद करते हैं।

Read more: Chaitra Navratri Subh Muhurt: इस नवरात्रि खरीदने जा रहे सोना-चांदी या मकान…? नोट कर लें खरीदारी का शुभ मुहूर्त 

कहते है अंबिकापुर की नगरी में आने वाले लोग कभी भूखे नहीं रहते। इस चैत्र नवरात्र में 5 हजार अखंड मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित करने की तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर के पुजारी का कहना है की चैत्र नवरात्र के समय जो कोई श्रद्धालु सच्चे मन से मां की पूजा करता है उसकी मनोकामना मां अवश्य पूरी होती है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp