Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025 : चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सरगुजा में ली बैठक, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह...Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025: State Election Commissioner Ajay Singh...
Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025: IBC24
अंबिकापुर : Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025 राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह और उनके साथ राज्य निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारी आज सरगुजा पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य से आए निर्वाचन पदाधिकारी, संभाग आयुक्त, सरगुजा जिले के कलेक्टर, एसपी और अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। अजय सिंह ने बैठक में आदर्श आचार संहिता के पालन पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से चल सके।
Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025 : इस बार करीब 10 साल बाद निकाय चुनाव बैलेट पेपर की बजाय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होंगे। अजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और इन मशीनों के बीच अंतर है और यह जानकारी अलग-अलग दलों के लोगों और मतदाताओं तक पहुंचाई जा रही है। इस बार एक ही ईवीएम मशीन में दो बार वोट डाले जाएंगे – एक वोट पार्षद पद के लिए और दूसरा महापौर के लिए। इस नए बदलाव के बारे में लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, ताकि कोई भ्रम न हो और चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Facebook



