Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025 : चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सरगुजा में ली बैठक, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह...Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025: State Election Commissioner Ajay Singh...

Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025 : चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सरगुजा में ली बैठक, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025: IBC24


Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: January 30, 2025 / 01:56 pm IST
Published Date: January 30, 2025 1:54 pm IST

अंबिकापुर : Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025  राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह और उनके साथ राज्य निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारी आज सरगुजा पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य से आए निर्वाचन पदाधिकारी, संभाग आयुक्त, सरगुजा जिले के कलेक्टर, एसपी और अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। अजय सिंह ने बैठक में आदर्श आचार संहिता के पालन पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से चल सके।

Read More : EOW Raid in Chhindwara : सिवनी नगर पालिका CMO दिशा डेहरिया के घर EOW की छापेमारी, छिंदवाड़ा ले गई टीम, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Ambikapur Nagriya Nikay Chunav 2025 :  इस बार करीब 10 साल बाद निकाय चुनाव बैलेट पेपर की बजाय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होंगे। अजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और इन मशीनों के बीच अंतर है और यह जानकारी अलग-अलग दलों के लोगों और मतदाताओं तक पहुंचाई जा रही है। इस बार एक ही ईवीएम मशीन में दो बार वोट डाले जाएंगे – एक वोट पार्षद पद के लिए और दूसरा महापौर के लिए। इस नए बदलाव के बारे में लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, ताकि कोई भ्रम न हो और चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।