Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के पीडीएस दुकान में बड़ा घोटाला, 65 लाख रुपये का राशन गायब, संचालकों पर धोखाधड़ी का केस

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के पीडीएस दुकान में बड़ा घोटाला, 65 लाख रुपये का राशन गायब, संचालकों पर धोखाधड़ी का केस

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के पीडीएस दुकान में बड़ा घोटाला, 65 लाख रुपये का राशन गायब, संचालकों पर धोखाधड़ी का केस

Ambikapur News/Image Source: IBC24


Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: October 8, 2025 / 02:23 pm IST
Published Date: October 8, 2025 2:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीडीएस दुकान का बड़ा घोटाला,
  • 65 लाख रुपये का राशन हुआ गबन,
  • संचालकों पर धोखाधड़ी का मामला,

अंबिकापुर : Ambikapur News: सरगुजा जिले के पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घुटरापारा इलाके की एक पीडीएस दुकान में करीब 65 लाख रुपये का राशन शार्टेज पाया गया है। इसके बाद खाद्य विभाग ने दुकान संचालक समिति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है जिसमें दुकान के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित विक्रेता भी शामिल हैं।

खाद्य विभाग ने बताया कि घुटरापारा पीडीएस दुकान में शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि यहां राशन वितरण में गड़बड़ी हो रही है। जांच में पाया गया कि दुकान से 1613 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर और 48.24 क्विंटल चना का शार्टेज था। खाद्य विभाग ने इसे अनियमितता का मामला मानते हुए पीडीएस दुकान संचालन समिति के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैंकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी, प्रिंस जायसवाल, सैफ अली और मुकेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है।

Ambikapur News: साथ ही प्रशासन इनसे गबन की राशि वसूलने की बात भी कह रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब सरगुजा में गरीबों के राशन में डाका डाला गया हो। इससे पहले भी पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम लगाने में असफल रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।