Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के पीडीएस दुकान में बड़ा घोटाला, 65 लाख रुपये का राशन गायब, संचालकों पर धोखाधड़ी का केस
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के पीडीएस दुकान में बड़ा घोटाला, 65 लाख रुपये का राशन गायब, संचालकों पर धोखाधड़ी का केस
Ambikapur News/Image Source: IBC24
- पीडीएस दुकान का बड़ा घोटाला,
- 65 लाख रुपये का राशन हुआ गबन,
- संचालकों पर धोखाधड़ी का मामला,
अंबिकापुर : Ambikapur News: सरगुजा जिले के पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घुटरापारा इलाके की एक पीडीएस दुकान में करीब 65 लाख रुपये का राशन शार्टेज पाया गया है। इसके बाद खाद्य विभाग ने दुकान संचालक समिति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है जिसमें दुकान के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित विक्रेता भी शामिल हैं।
खाद्य विभाग ने बताया कि घुटरापारा पीडीएस दुकान में शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि यहां राशन वितरण में गड़बड़ी हो रही है। जांच में पाया गया कि दुकान से 1613 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर और 48.24 क्विंटल चना का शार्टेज था। खाद्य विभाग ने इसे अनियमितता का मामला मानते हुए पीडीएस दुकान संचालन समिति के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैंकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी, प्रिंस जायसवाल, सैफ अली और मुकेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है।
Ambikapur News: साथ ही प्रशासन इनसे गबन की राशि वसूलने की बात भी कह रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब सरगुजा में गरीबों के राशन में डाका डाला गया हो। इससे पहले भी पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम लगाने में असफल रहा है।
यह भी पढ़ें
- पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
- नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा! ढाबे पर देर रात की अभद्रता, फिर लड़कियों ने पुलिस को दे डाली कपड़े उतारने की धमकी
- 4 साल तक हाथ के बल उल्टे चलकर 3500 KM की नर्मदा परिक्रमा, बाबा की तपस्या देख हर कोई रह गया दंग, धर्मराज पुरी महाराज की अकल्पनीय यात्रा

Facebook



