आज दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा अंबिकापुर, विश्व हिंदू परिषद और व्यापारिक संगठन ने दिया समर्थन

आज दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा अंबिकापुर, विश्व हिंदू परिषद और व्यापारिक संगठन ने दिया समर्थन! Ambikapur will remain closed till 2 pm today

  •  
  • Publish Date - July 2, 2022 / 08:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

अंबिकापुर: Ambikapur will remain closed: उदयपुर में हुई हिंसा के बाद आज पूरे छत्तीसगढ़ को बंद करने का ऐलान किया गया है। अंबिकापुर में भी विश्वहिंदू परिषद ने जिले को बंद करने का ऐलान किया है। कैट व चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी इसका समर्थन किया है। वहीं जोर जबरदस्ती करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: आज छत्तीसगढ़ बंद : दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी दुकानें, भाजपा और व्यापारिक संगठन ने दिया हैं समर्थन 

Ambikapur will remain closed: बता दें कि आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने राजधानी समेत प्रदेश भर में बंद का ऐलान किया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दे दिया है। 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते दिखेंगे। इससे पहले 30 जून को बस्तर में भी सुकमा नारायणपुर दंतेवाड़ा जैसे जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

Read More: उदयपुर में मवेशी का शिकार, दहशत में ग्रामीण, विभाग ने जारी किया अलर्ट… 

Ambikapur will remain closed: बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और नेत्री नुपूर शर्मा ने इस्लाम धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसका समर्थन करते हुए उदयपुर के कन्हैया लाल नाम के शख्स ने सोशल मी़डिया में एक पोस्ट शेयर की। इसके बाद आरोपी कपड़ा सिलाने का बहाना बनाकर कन्हैया लाल के पास पहुंचे और गला काटकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हिंसक घटना का विरोध पूरे देशभर में जमकर हो रहा हैं।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें