CGPSC Result 2024: किसान की बेटी अब बनने जा रही डिप्टी कलेक्टर, बेटी की पढ़ाई पढ़ाई के लिए पिता ने उठाया था ऐसा कदम , परिणाम देख परिवार की आँखे हुई नम
सरगुजा की चंचल पैकरा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद CGPSC 2024 में ST कैटेगरी में टॉप किया। पिता ने जमीन गिरवी रखकर पढ़ाई कराई, और चंचल ने ओवरऑल 204वीं रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा किया।
CGPSC Result 2024/ Image Source : IBC24
- चंचल पैकरा ने CGPSC 2024 में ST कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया
- किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए जमीन गिरवी रखकर बिलासपुर में कोचिंग कराई।
- ओवरऑल 204वीं रैंक हासिल कर चंचल ने प्री, मेंस और इंटरव्यू सभी चरण सफलतापूर्वक पार किए।
CGPSC Result 2024 अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर की देर रात छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) का फ़ाइनल रिज़ल्ट जारी हुआ है। इस परीक्षा में सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र की चंचल पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कठिन परिश्रम के बाद CGPSC 2024 में अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से चंचल पैकरा ने प्रथम स्थान हासिल किया है और अब वे डिप्टी कलेक्टर बनने जा रही हैं।
CGPSC Result 2024 चंचल पैकरा सरगुजा के काराबेल निवासी किसान रघुवर पैकरा की बेटी हैं। रघुवर खेती-किसानी का काम करते हैं। बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार उत्साहित है। चंचल को ओवरऑल 204वीं रैंक मिली है और अनुसूचित जनजाति वर्ग में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। किसान रघुवर ने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए अपनी कुछ जमीन गिरवी रख दी थी ताकि उसकी पढ़ाई में कोई आर्थिक दिक्कत न आए।
पिता ने जमीन गिरवी रखकर बिलासपुर में कराई पढ़ाई
CGPSC Result 2024 चंचल पैकरा की मां कुंतिला पैकरा ने IBC24 से बातचीत में बताया कि चंचल की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई थी और उसने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी। बारहवीं के बाद चंचल ने जगदलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में 2021-22 में BE (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) पूरा किया। BE करने के बाद वह पीएससी की तैयारी में जुट गईं। पहली बार CGPSC प्रीलिम्स में चंचल को सफलता नहीं मिली थी। बेटी के प्रयास को देखते हुए पिता रघुवर पैकरा ने कुछ जमीन गिरवी रखी और उसे कोचिंग के लिए बिलासपुर भेजा। कठिन परिश्रम के बाद चंचल ने CGPSC 2024 की परीक्षा में प्री के साथ मेंस भी क्लियर किया और इंटरव्यू तक पहुंचीं। CGPSC द्वारा घोषित परिणाम के बाद चंचल की सफलता से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में SIR अपडेट में हजारों लोग फंसे! इन मतदाताओं के सामने ये बड़ी परेशानी, वोटर लिस्ट से कट सकते है नाम?
- छत्तीसगढ़ में SP बनी 12वीं की छात्रा, कुर्सी पर बैठते ही जारी किया ये आदेश, IG को भी लिखा पत्र, देखकर पुलिस अफसर भी रह गए हैरान

Facebook



