Chhattisgarh Police Suspend: IBC24 की खबर का असर, अंबिकापुर में जिलाबदर के आरोपी को VIP ट्रीटमेंट देने वाला आरक्षक सस्पेंड, आदेश जारी

वायरल हुए वीडियो में जिलाबदर अपराधी अंश पंडित जेल के अंदर मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहा था, जो पुलिस की कथित लापरवाही को उजागर कर रही थी। वही खबर के प्रसारण के बाद इस पूरे मामले दोषी पाए गए आरक्षक सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Chhattisgarh Police Suspend: IBC24 की खबर का असर, अंबिकापुर में जिलाबदर के आरोपी को VIP ट्रीटमेंट देने वाला आरक्षक सस्पेंड, आदेश जारी

Chhattisgarh Police Suspend

Modified Date: October 25, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: October 25, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लापरवाही बरतने वाले आरक्षक के खिलाफ कारवाही
  • IBC24 न्यूज चैनल ने प्रमुखता से प्रसारित और प्रकाशित की थी खबर
  • वायरल हुआ था वीडियो

अंबिकापुर: जेल दाखिले के दौरान जिलाबदर के एक आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में लापरवाही बरतने वाले आरक्षक के खिलाफ जिले के एसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे प्रकरण को IBC24 न्यूज चैनल ने प्रमुखता से प्रसारित और प्रकाशित किया था।

क्या है पूरा मामला?

Chhattisgarh Police Suspend दरअसल अंबिकापुर में केंद्रीय जेल के बाहर एक अपराधी को पुलिस द्वारा संरक्षण दिए जाने का वीडियो सामने आया था। वायरल हुए वीडियो में जिलाबदर अपराधी अंश पंडित जेल के अंदर मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहा था, जो पुलिस की कथित लापरवाही को उजागर कर रही थी। वही खबर के प्रसारण के बाद इस पूरे मामले दोषी पाए गए आरक्षक सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि, आरोपी अंश पंडित पर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ मारपीट करने का आरोप था। उसे न्यायलय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा था। इसी दौरान जेल के बाहर वह मोबाइल पर किसी से इत्मीनान से बात करता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-

ML Khattar Property Donation: मोदी के इस मंत्री की दरियादिली!.. बेच दी एक करोड़ रुपये की पैतृक जमीन, PM राहत कोष में दान देंगे रकम..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।