ML Khattar Property Donation: मोदी के इस मंत्री की दरियादिली!.. बेच दी एक करोड़ रुपये की पैतृक जमीन, PM राहत कोष में दान देंगे रकम..
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को हरियाणा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वाई. पूरण कुमार के परिजनों से मुलाकात की, जिन्होंने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
Manohar Lal Khattar Property Donation || Image- BJP Haryana File
- खट्टर ने एक करोड़ का दान किया
- पैतृक जमीन बेचकर दी बड़ी सौगात
- निजी घर पुस्तकालय के लिए दान
Manohar Lal Khattar Property Donation: चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी दरियादिली दिखाई हैं। उन्होंने अपनी पैतृक जमीन एक करोड़ रुपये में बेच दी है और यह रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने का ऐलान कर दिया है।
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री खट्टर हरियाणा के रोहतक तहसील में छोटे भाई की पत्नी के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने अपना निजी आवास सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए दान करने की भी घोषणा की है।
“प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ का योगदान;
पुश्तैनी जमीन दान, बच्चों के लिए पुस्तकालय निर्माण”वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी ने रोहतक जिले के अपने पुश्तैनी गाँव बनियानी की डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर प्राप्त करीब 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की… pic.twitter.com/kDzc1ka31m
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 23, 2025
आईपीएस के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री
Manohar Lal Khattar Property Donation: इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को हरियाणा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वाई. पूरण कुमार के परिजनों से मुलाकात की, जिन्होंने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने यहां अधिकारी के सेक्टर-11 स्थित आवास पर उनकी पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार से मुलाकात की और अपनी शोक-संवेदना व्यक्त की। बता दें कि, कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने सात अक्टूबर को अपने निजी आवास पर कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
कथित रूप से छोड़े गए आठ पन्नों के ‘अंतिम पत्र’ में कुमार ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर “स्पष्ट जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार” के गंभीर आरोप लगाए थे।

Facebook



