Food Minister Amarjit Bhagat, who came to see the goddess, wished Mata Rani to give wisdom to the BJP
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत आज अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चैत्र नवरात्रि के बीच देवी दर्शन करते हुए अपना बयान जारी करते हुए भाजपा पर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि मां दुर्गा भारतीय जनता पार्टी और उनके पदाधिकारियों को माता रानी सद्बुद्धि प्रदान करें।
खाद्य मंत्री ने कहा कि इसलिए अलग-अलग देवी धाम में जाकर मैं माता से प्रार्थना कर रहा हूं और भाजपा को माता सद्बुद्धि दे ऐसी कामना शक्तिपीठों में जाकर कर रहा हूं। आज भाजपा सभी को प्रताड़ित करने का काम कर रहीं है। पूरे देश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की कुदृष्टि पड़ी है, जिसको ठीक करने के लिए मैं घूम-घूम कर मंदिरों में प्रार्थना कर रहा हूं। ताकि भाजपा को सद्बुद्धि मिल सकें और उसके इस प्रताड़ित करने वाले रवैए पर रोक लग सकें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें