कल पीएम मोदी सरगुजा के लोगों को देंगे बड़ी सौगात, आजादी के बाद अब पूरा होगा सपना

PM Modi will inaugurate Ma Mahamaya Airport in ambikapur: 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट के शुभारम्भ के साथ ये उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों के बाद इस एयरपोर्ट से हवाई सेवा भी शुरु हो सकेगी। प्रारंभिक तौर पर 19 सीटर विमान उड़ाए जाएंगे

कल पीएम मोदी सरगुजा के लोगों को देंगे बड़ी सौगात, आजादी के बाद अब पूरा होगा सपना

PM Modi will inaugurate Ma Mahamaya Airport in ambikapur

Modified Date: October 19, 2024 / 06:42 pm IST
Published Date: October 19, 2024 6:42 pm IST

अंबिकापुर: PM Modi will inaugurate Ma Mahamaya Airport in ambikapur सरगुजा के दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर को होगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमन्त्री और उड्डयन मंत्री वाराणसी से वर्चुअली जुडेंगे। साथ ही राज्यपाल के साथ सीएम के दरिमा आने की संभावना है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी और उड्डयन मंत्री वर्चुअली तरीके से इसे हरी झंडी दिखा सकते है।

दरअसल, सरगुजा जिले में स्थित दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का सपना लोग आजादी के पहले से देख रहे हैं। मगर ये अब तक सफल नहीं हो सकी है। हवाई पट्टी वाले एयरपोर्ट का विस्तार कर इसके रनवे बढ़ाने के साथ डीजीसीए के निर्देश के अनुरूप यहां काम कराया गया था, ऐसे में अब दरिमा एयरपोर्ट 72 सीटर विमान के उड़ान भरने के लिए तैयार है। मगर वर्तमान में यहां से 19 सीटर विमान उड़ाए जाने की संभावना है। जिसके लिए तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दरिमा के माँ महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन करके इसे 72 सीटर विमान के लिए तैयार किया गया है। 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट के शुभारम्भ के साथ ये उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों के बाद इस एयरपोर्ट से हवाई सेवा भी शुरु हो सकेगी। प्रारंभिक तौर पर 19 सीटर विमान उड़ाए जाएंगे, जिसके उन्नयन के बाद 72 सीटर विमान भी यहां से उड़ाए जाएंगे।

 ⁠

सरगुजा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा हवाई सेवा का लाभ

इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सरगुजा भी रविवार से विश्व के हवाई नक्शे में जुड़ जाएगा । रविवार को अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रुप से करने जा रहे है । इस एयरपोर्ट के शुभारंभ होने के बाद छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट की संख्या 4 हो जाएगी । रायपुर के अलावा अब तक हवाई सेवा जगदलपुर और बिलासपुर में उपलब्ध है । जगदलपुर जहां सीधे हैदराबाद से जुड़ा हुआ है,तो वहीं बिलासपुर सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जु़ड़ा हुआ है । अंबिकापुर एयरपोर्ट के शुरु होने यहां से पूरे सरगुजा क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा ।

read more:  Kal Ka Rashifal: शनि की महादशा से आने वाला समय इन राशियों के लिए होगा लाभदायक, आय में वृद्धि के साथ मिलेगी बड़ी सफलता

read more:  ईएलएंडएन लंदन ने रिलायंस ब्रांड्स के साथ मिलकर भारत में पहला शोरूम खोला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com