Road Accident:रोड दुर्घटना से बचा तो, हेलमेट ने ले ली पुलिस जवान की जान, पोस्टमार्टम से पता चली ये बात ….जानें

Road Accident Avoiding a road accident, helmet took the life of a policeman, post-mortem रोड दुर्घटना से बचा तो, हेलमेट ने ले ली पुलिस जवान की जान, पोस्टमार्टम से पता चली ये बात

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Road Accident

Road Accident अंबिकापुर:  अक्सर आपने अपने इलाकें के पुलिस को यह बताते और कहते जरूर सुना होगा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।क्योंकि एक हेलमेट ही आपको दुर्घटना का शिकार होने के बाद भी बचा सकता है क्योंकि सिर में जहां हेलमेट लगता वह सिर का भाग एकदम नाजुक होता है। लेकिन आपको ये जानकर बड़ी हैरत होगी कि जशपुर जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ एक पुलिस के जवान को हेलमेट लगाना भारी पड़ गया और सफर के दौरान सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र में पुलिस जवान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और हेलमेट लगाएं।

Read More: ‘भगवान की मर्जी थी मोरबी पुल हादसा’, आरोपी ने अदालत में कही ये बात

हेलमेंट से जोखिम में आई जान

Road Accident उस पुलिस जवान का हेलमेट उसके गले और नाक में बुरी तरह फंस गया और हेलमेट गले और नाक में फसने के कारण सांस नहीं लेने के कारण पुलिस जवान कविराज राम नागवंशी की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं मामलें की पुष्टि करते हुए इस घटने की जानकारी खुद सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने दी है जिनका मानना है कि सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत हेलमेट के कारण हेलमेट उसके गले और नाक में फंसने के कारण हुई है जिसका शव पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव परिजनों को सौंप दिया है और मामलें में आगे की मर्ग जांच की जा रहीं है।

Read More: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान, कहा – जब कोई बात हुई ही नहीं है तो माफी क्यों मांगे 

हेलमेट जरुर लगाएं

Road Accident बहरहाल हमने यह खबर आपको इसलिए दिखाई क्योंकि हेलमेट लगाने के बाद ये न सोचें की हम हेलमेट लगाने के बाद बिना सावधानी के और बेतरतीब तरीके से तेज रफ्तार में गाड़ी चला सकते है।वहीं आईबीसी 24 भी अपने तमाम दर्शकों से यहीं अपील करता है कि आप हेलमेट जरूर लगाएं और हेलमेट लगाकर सुरक्षित चलें और धीमे चले क्योंकि गाड़ी चलाते समय एक छोटी सी चूक आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

Read More: 12वीं पास होते ही कॉलेज पढ़ने के लिए बेटियों के खाते में आएंगे 25000 रुपए, ऐसे उठाएं सरकार की खास योजना का लाभ