Ambikapur News: उत्तर पुस्तिका बांटने के बाद अचानक रद्द हुई परीक्षा, पेपर लीक होने का आरोप लगाकर छात्रों ने किया हंगामा

Ambikapur news: प्रबंधन का कहना है कि जिस विषय की परीक्षा थी वो पेपर न बंट कर केन्द्राध्यक्षों के पास दूसरा पेपर चला गया था, जिस कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी और उसे पोस्पांड किया गया।

Ambikapur News: उत्तर पुस्तिका बांटने के बाद अचानक रद्द हुई परीक्षा, पेपर लीक होने का आरोप लगाकर छात्रों ने किया हंगामा

Ambikapur news, image source: ibc24

Modified Date: July 19, 2025 / 11:52 pm IST
Published Date: July 19, 2025 11:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • LLB 4th सेमेस्टर एनवायरमेंट लॉ की परीक्षा
  • प्रबंधन पर पेपर लीक होने का आरोप
  • 1 अगस्त को एनवायरमेंटल लॉ की परीक्षा लेने की बात

अंबिकापुर: Ambikapur news, अंबिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर का पेपर को अचानक रद्द करने से जमकर हंगामा मच गया। छात्र संगठनो ने आरोप लगाया कि पेपर लीक हो गया है। जिसके कारण कालेज प्रबंधन ने परीक्षा रद्द कर दी। जबकि प्रबंधन का कहना है कि जिस विषय की परीक्षा थी वो पेपर न बंट कर केन्द्राध्यक्षों के पास दूसरा पेपर चला गया था, जिस कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी और उसे पोस्पांड किया गया।

LLB 4th सेमेस्टर एनवायरमेंट लॉ की परीक्षा

दअरसल, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में LLB 4th सेमेस्टर एनवायरमेंट लॉ की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे भी, परीक्षा केंद्र में बैठे सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे उत्तरपुस्तिका का वितरण भी कर दिया गया। जहां प्रश्न पत्र देने का समय आया तो प्रबंधन ने परीक्षा रद्द बता छात्रों को परीक्षा पोस्पांड होने की जानकारी देकर रवाना कर दिया।

read more:  Elbow finger video: कोहनी पर निकली उंगली का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले – “ये क्या बला है?”

 ⁠

प्रबंधन पर पेपर लीक होने का आरोप

Ambikapur news, इसकी सूचना जैसे ही छात्र नेताओं को हुई तो उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया और प्रबंधन पर पेपर लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षा रद्द करने का आरोप लगाया। इधर कॉलेज प्रबंधन ने इसे पेपर लीक का मसला नहीं बल्कि अपनी गलती मानते हुए दूसरे सब्जेक्ट का पेपर बंट जाने के कारण परीक्षा निरस्त करने की बात कहते हुए आने वाले 1 अगस्त को एनवायरमेंटल लॉ की परीक्षा लेने की बात कही है। वहीं आज की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।

read more: Vande Bharat: मराठी पर विवाद..पटकने-डुबाने की बात, निशिकांत दुबे और राज ठाकरे में वार पलटवार, देखें वीडियो

बहरहाल अंबिकापुर का यह राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमेशा किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहा है। इस बार कॉलेज प्रबंधन प्रश्न पत्र गड़बड़ी का आरोप लगा है। परीक्षा रद्द होने से जहां परीक्षार्थियों में आक्रोश है। वहीं इस मामले में कई सवाल भी उठ रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com