2 दिनों तक पानी की नहीं होगी सप्लाई, शहर के ये इलाके होंगे प्रभावित

Water Supply: शहर की 7 टंकियों से पानी की सप्लाई नही होगी। शहर के मणिपुर, नमनाकला, मायापुर, केदारपुर, घुटरापारा के इलाके प्रभावित होंगे।

2 दिनों तक पानी की नहीं होगी सप्लाई, शहर के ये इलाके होंगे प्रभावित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 30, 2022 9:09 am IST

अंबिकापुर।Water Supply: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शहर की 7 टंकियों से पानी की सप्लाई नही होगी। सूचना मिली है कि 1 और 2 अगस्त को पानी की आपूर्ती नहीं हो पाएगी। इसलिए शहर के मणिपुर, नमनाकला, मायापुर, केदारपुर, घुटरापारा के इलाके प्रभावित होंगे। बता दे कि तकिया फिल्टर प्लांट में मरम्मत का काम किया जाएगा, जिस वजह से 2 दिनों के लिए पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों में देश की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी ने जीत से किया आगाज

दरअसल, अंबिकापुर नगर निगम ने बताया है कि तकिया फिल्टर प्लांट में मरम्मत का काम होना है 1 और 2 अगस्त को शहर की 7  टंकियों मे पानी की सप्लाई नहीं होगी। आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण शहर के मणिपुर, नमनाकला, मायापुर, केदारपुर, घुटरापारा का इलाका प्रभावित रहेगा।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में