Sitapur News: सीतापुर में करंट की चपेट में आने से TI की मौत, खुद के हाथों हुए हादसे का शिकार!
Sitapur News: मिली जानकारी के अनुसार TI रामसाय जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में पदस्थ थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। यह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर की घटना है।
- घर में बिजली सुधारने के दौरान हुआ हादसा
- सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर की घटना
सीतापुर: Sitapur News, सीतापुर में करंट की चपेट में आने से एक TI की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घर में बिजली सुधारने के दौरान यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार TI रामसाय जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में पदस्थ थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। यह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर की घटना है।
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
Sitapur News, इसके पहले भी सरगुजा जिले में 24 जुलाई को दर्दनाक हादसा हो गया था। दरअसल गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडेसा अवराडुगू में खेत में काम करने गए किसान की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा ।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुडेसा अवराडुगू निवासी करीमन साय गोंड जो 56 वर्ष का था। और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड 52 वर्षीय थी। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर के बगल में स्थित खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी कम होने से पंप चालू करने के लिए करीमन साय ने घरेलू कनेक्शन से पंप का तार जोड़ना चाहा। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, करंट लगते ही वह तार से चिपक गए और मौके पर गिर पड़े। गीले खेत में करंट फैलने से वहां मौजूद उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड भी उसकी चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
read more: UP: ‘काफी दिन से परेशान थी लेकिन काम हो गया’, Muslim धर्म छोड़ Hindu धर्म अपनाया।

Facebook



