TS Singhdeo on Brihaspati Singh: टीएस सिंहदेव ने बृहस्पति सिंह के आरोपों पर दिया जवाब, बोले- एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं उनकी बात

TS Singhdeo on brihaspati singh: इसके अलावा बृहस्पति सिंह के आरोप को लेकर सिंह देव ने कहा कि वह उनकी बात सुनते ही नहीं, एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते है ऐसे में साफ है कि जिस तरह से कांग्रेस में विधायकों के टिकट काटे गए हैं उसे विधायक नाराज हैं और कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में नजर आ रही है।

TS Singhdeo on Brihaspati Singh: टीएस सिंहदेव ने बृहस्पति सिंह के आरोपों पर दिया जवाब, बोले- एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं उनकी बात
Modified Date: October 21, 2023 / 08:02 pm IST
Published Date: October 21, 2023 8:00 pm IST

TS Singhdeo on brihaspati singh: अंबिकापुर। भाजपा के सिद्धांत अलग हैं और कांग्रेस के अलग ऐसे में सिद्धांतों को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता। यह बयान दिया है उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने, दरअसल कांग्रेस के दूसरी सूची में सरगुजा संभाग के चार विधायकों के टिकट कटने के बाद रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने उपमुख्यमंत्री सिंह देव पर गंभीर आरोप लगाए थे, बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया था कि भाजपा और सिंह देव के बीच में समझौता हो गया है, जिसके कारण सिंहदेव भाजपा के प्रत्याशियों के सामने कमजोर कांग्रेस के प्रत्याशी उतार रहे हैं, जबकि भाजपा टीएस सिंह देव के सामने कमजोर प्रत्याशी उतारेगी। यह समझौते को लेकर सिंह देव ने इसे खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों के सिद्धांत अलग-अलग हैं ऐसे में सिद्धांतों को लेकर कोई समझाने वाली बात हो ही नहीं सकती और ना ही इसकी कोई गुंजाइश है।

read more: BJP Vs Congress Candidate in MP: दमोह में बीजेपी के जयंत मैलया के सामने कांग्रेस ने विधायक अजय टंडन तो आप ने एक्ट्रेस चाहत पांडेय को मैदान में उतारा..देखें 

इसके अलावा बृहस्पति सिंह के आरोप को लेकर सिंह देव ने कहा कि वह उनकी बात सुनते ही नहीं, एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते है ऐसे में साफ है कि जिस तरह से कांग्रेस में विधायकों के टिकट काटे गए हैं उसे विधायक नाराज हैं और कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में नजर आ रही है।

 ⁠

वहीं मोहला-मानपुर में हुए भाजपा नेता के नक्सलियों द्वारा हत्या के मामले में भी सिंहदेव ने कहा कि किसी भी नागरिक की हत्या होना बेहद निंदनीय बात है और इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए क्योंकि किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह की घटना ना हो क्योंकि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार के पास है।

read more: Singrauli Assembly Election 2023: सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा सीट के विधायकों का कटा टिकट, इन्हें मिला मौका 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com