Mobile exploded while charging
अंबिकापुर। जिले में एक दर्दनाक हादसे में पत्नी की जहां मौत हो गई तो वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जहां उपचार के लिए उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दरअसल, मामला कोतवाली थानाक्षेत्र के कांतिप्रकाशपुर का है। यहां बीती रात एक घर मे भीषण आग लग गई जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि धनेश्वरी बाई अपने पति जगमोहन के साथ यहां रहती थी। बीती रात दोनों खाना खाने के बाद आग ताप रहे थे इसी दौरान घर मे रखे बांस की लकड़ी में आग लग गई। आग देखते ही देखते तेजी से फैली और दोनों आग की चपेट में आ गए। घटना के समय जगमोहन किसी तरह झुलसते हुए बाहर निकल गया मगर उसकी पत्नी धनेश्वरी बाहर नही आ सकी और जलकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मिलते ही मौक़े पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की साथ ही घायल को अस्पताल में दाखिल कराया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें