Amit Jogi Latest News
रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी। यहाँ त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति होगी। जहाँ तक उनका सवाल है तो इस बार सरकार के गठन में जनता कांग्रेस सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी। पूरे चुनावों में यह दावा करने वाले कोई और नहीं बल्कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया अमित जोगी है। प्रदेश भर में प्रचार का दौर थम चुका है और शुक्रवार यानी 17 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण के मतदान के बीच भाजपा और कांग्रेस के अलावा मतदाताओं की नजर सबसे ज्यादा जिसपर होगी वह है जोगी की पार्टी जेसीसी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन्होंने इस बार अपनी पार्टी के लिए आक्रामक तरीके से प्रचार किया है। उनकी पत्नी जहां अकलतरा से मैदान में है तो माँ रेणु जोगी अपनी परम्परागत सीट कोटा से। बात अमित जोगी की करें तो वह खुद को सियासत के केंद्र में रखते हुए प्रदेश के सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीट पाटन से चुनावी ताल ठोंक रहे है। उन्होंने इस तरह सीधे तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा सांसद विजय बघेल को चुनौती दी है।
इतना भी नहीं बल्कि अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस के नाराज नेताओं की नाराजगी को भी जमकर भुनाया है। उनके आधे दर्जन से ज्यादा सीटों पर ऐसे नेता है जिन्होंने भाजपा-कांग्रेस से बगावत की है। अमित जोगी ने खुद उनके प्रचार का जिम्मा संभाला और उनके इलाको में गए। इस बीच पिछले दिनों अमित जोगी लोरमी पहुंचे थे। लोरमी जेसीसी के लिए बेहद अहम सीट रही है। पिछली बार यहाँ से जेसीसी के पूर्व नेता ठाकुर धर्मजीत सिंह ने चुनाव जीता था। धर्मजीत सिंह दिवंगत नेता अजित जोगी के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले और नई पार्टी के संस्थापकों में शामिल रहे। हालांकि लोरमी से चुनाव जीतने के बाद अमित जोगी से उनकी अनबन होती रही और उन्होंने जेसीसी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फ़िलहाल ठाकुर धर्मजीत सिंह तखतपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।
अमित जोगी ने लोरमी में जमकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने दावा किया किया कि लोरमी विधानसभा में आप किसी से भी पूछिये, मैं दावे के साथ कह सकता हूं, सब यही कहेंगे, हमारे प्रत्याशी और लोरमी विधानसभा के लोकप्रिय सेवक सागर सिंह बैस जी जीत रहे हैं, मन बन चुका है, केवल नतीजा 3 दिसंबर को आयेगा। अमित जोगी ने आगे कहा कि जो लोग दगाबाजी करके गये हैं, लोगों के मतों को कलंकित कर जिस दल में गये हैं, वो दल और उनके बड़े नेता भी निपटेंगे। लोग चाहते हैं, “जोगी” आये और बदलाव लाये। इस तरह न सिर्फ अमित जोगी का पुराना दर्द छलककर बाहर आया बल्कि उन्होंने इशारों में धर्मजीत सिंह को दगाबाज भी कह दिया।