Amit Shah Chhattisgarh Tour : रायपुर एयरपोर्ट पर लंच करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लेंगे लाल भाजी और चेच भाजी का स्वाद, फिर दुर्ग के लिए भरेंगे उड़ान

Amit Shah Chhattisgarh Tour : Home Minister will Take Lunch in Raipur Airport

Amit Shah Chhattisgarh Tour : रायपुर एयरपोर्ट पर लंच करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लेंगे लाल भाजी और चेच भाजी का स्वाद, फिर दुर्ग के लिए भरेंगे उड़ान
Modified Date: June 21, 2023 / 06:40 pm IST
Published Date: June 21, 2023 4:30 pm IST

रायपुरः Amit Shah Chhattisgarh Tour : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 22 जून को दुर्ग दौरे पर रहेंगे। पं. रविशंकर स्टेडियम में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। यहां गृहमंत्री अमित शाह उन लाभार्थियों को संबोधित करेंगे, जिन्हें केंद्र सरकार के जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश भाजपा अमित शाह के दौरे की तैयारियों को अंतिम रुप दे रहे हैं।

Read More : बड़ी खबर: राम मंदिर खुलने की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन से भक्त कर पाएंगे रामलला के दिव्य दर्शन, PM करेंगे अनुष्ठान

Amit Shah Chhattisgarh Tour :  मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट में BJP के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और वे यहां लंच भी करेंगे। लंच में अमित शाह को छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे लाल भाजी, चेच भाजी, छींट के लड्डू, पीड़िया परोसे जाएंगे। इसक अलावा उनके खाने में खिचड़ी भी शामिल किया जाएगा।

 ⁠

Read More : मात्र इतने घंटे में तय होगा भोपाल से जबलपुर तक का सफर, नई वंदे भारत ट्रेन का टाईम टेबल हुआ जारी 

लंच के बाद अमित शाह हेलीकॉप्टर से दुर्ग के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर वे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे और पंडवानी गायक पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे 2 बजकर 10 मिनट पर दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे। वे यहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री मध्यप्रदेश के लिए रवाना हों जाएंगे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।