रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरबा से चुनावी शंखनाद कर दिया है। उन्होंने 23 के साथ 24 के लोकसभा चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा। शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। अब इन आरोपों और चुनौती का कांग्रेस के पास क्या जवाब है, इस पर चर्चा के लिए हमारे साथ खास मेहमान जुड़ रहे हैं। कांग्रेस सांसद दीपक बैज और बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से चुनावी शंखनाद कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी एजेंडे का भी संकेत दे दिया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रभु राम का नाम लिया और भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी मढ़ दिए। शाह ने कहा कि विकास की गाड़ी को गति देनी है तो दो इंजन लगाना पड़ेगा।
शाह के दावों से इतर, कांग्रेस 23 में वापसी को लेकर आश्वस्त है। कांग्रेस ने कहा कि कोई भी आए फर्क नहीं पड़ेगा और 2023 में 75 सीट जीतकर कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी।
इधर, अमित शाह ने कोरबा में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक की और फिर श्री सर्वमंगला देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। जाते-जाते एयरपोर्ट पर अमित शाह और CM भूपेश बघेल की मुलाकात भी हो गई। शाह का छत्तीसगढ़ दौरा भले ही केवल 3 घंटे का रहा लेकिन इसका असर 2024 तक दिखेगा।