सीएम भूपेश बघेल ने राजिम में किया भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति का अनावरण, भक्तिन माता जयंती समारोह में हुए शामिल

इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, संसदीय सचिव सुश्री शंकुतला साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सीएम भूपेश बघेल ने राजिम में किया भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति का अनावरण, भक्तिन माता जयंती समारोह में हुए शामिल
Modified Date: January 7, 2023 / 10:19 pm IST
Published Date: January 7, 2023 10:17 pm IST

महासमुंद। राजिम में साहू महासभा द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महोत्सव स्थल पर भगवान श्री राम जी की भव्य एवं विशाल मूर्ति का अनावरण किया । मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ श्री राजीवलोचन भगवान एवं मंदिर परिसर में विराजित राजिम भक्तिन माता की महाआरती व पूजा अर्चना कर राज्य और समाज की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, संसदीय सचिव सुश्री शंकुतला साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

read more: ITR Filing : Income Tax नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस डेट तक फाइल कर सकते हैं ITR

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज प्रगतिशील समाज है ।उन्होंने कहा कि राजिम भक्तिन माता छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी है। भक्त राजिम माता ने साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार और आजीविका के लिए अनेकों कार्य किए हैं । नवीन मेला स्थल की आवश्यकता को देखते हुए 54 एकड़ जमीन में इसे विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां आवास एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्राइमरी स्कूल के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए और आईटीआई के लिए 12 सौ करोड़ रुपए धनराशि का अनुमोदन किया है।

read more: महाराष्ट्र सरकार ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर, फरवरी तक गिर जाएगी : संजय राउत

वहीं गृह, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने नवीन मेला स्थल में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहां की धर्मशाला, फोरलेन सड़क, आवास शौचालय, घाट आदि के निर्माण किए जा रहे हैं। राम वन गमन पर्यटन के रूप में अभी तक ₹5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। समारोह को महासमुन्द सासंद चुन्नी लाल साहू ,धनेंद्र साहू राजिम विधायक अमितेश शुक्ला पूर्व सासंद चंदू लाल साहू, एवं साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने भी सम्बोधित किया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com