CM Bhupesh Baghel unveiled the grand statue of Lord Shri Ram in Rajim

सीएम भूपेश बघेल ने राजिम में किया भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति का अनावरण, भक्तिन माता जयंती समारोह में हुए शामिल

इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, संसदीय सचिव सुश्री शंकुतला साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Edited By :   Modified Date:  January 7, 2023 / 10:19 PM IST, Published Date : January 7, 2023/10:17 pm IST

महासमुंद। राजिम में साहू महासभा द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महोत्सव स्थल पर भगवान श्री राम जी की भव्य एवं विशाल मूर्ति का अनावरण किया । मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ श्री राजीवलोचन भगवान एवं मंदिर परिसर में विराजित राजिम भक्तिन माता की महाआरती व पूजा अर्चना कर राज्य और समाज की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, संसदीय सचिव सुश्री शंकुतला साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

read more: ITR Filing : Income Tax नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस डेट तक फाइल कर सकते हैं ITR

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज प्रगतिशील समाज है ।उन्होंने कहा कि राजिम भक्तिन माता छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी है। भक्त राजिम माता ने साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार और आजीविका के लिए अनेकों कार्य किए हैं । नवीन मेला स्थल की आवश्यकता को देखते हुए 54 एकड़ जमीन में इसे विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां आवास एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्राइमरी स्कूल के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए और आईटीआई के लिए 12 सौ करोड़ रुपए धनराशि का अनुमोदन किया है।

read more: महाराष्ट्र सरकार ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर, फरवरी तक गिर जाएगी : संजय राउत

वहीं गृह, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने नवीन मेला स्थल में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहां की धर्मशाला, फोरलेन सड़क, आवास शौचालय, घाट आदि के निर्माण किए जा रहे हैं। राम वन गमन पर्यटन के रूप में अभी तक ₹5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। समारोह को महासमुन्द सासंद चुन्नी लाल साहू ,धनेंद्र साहू राजिम विधायक अमितेश शुक्ला पूर्व सासंद चंदू लाल साहू, एवं साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने भी सम्बोधित किया।