Amit Shah CG Visit: 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Amit Shah CG Visit: 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Amit Shah CG Visit | Photo Credit: IBC24
- अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
- कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- नक्सल मुद्दों पर उच्चस्तरीय बैठक
रायपुर: Amit Shah CG Visit देश के गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। 22 और 23 जून को वे छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। इस दौरान वे राज्य में चल रही केंद्रीय विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।
Amit Shah CG Visit जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री शाह 22 जून को रायपुर आएंगे। यहां वे नया रायपुर में बनने वाले नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस का भूमिपूजन करेंगे। जिसके बाद प्रशासनिक बैठकें होंगी।
इसके अलावा वे 23 जून को नारायणपुर जाएंगे। इस दौरान वे नारायणपुर के बीएसएफ कैंप जाऐंगे। जिसके बाद यहीं दोपहर का भोजन करेंगे। जिसके बाद अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Facebook



