CG Candidates Nomination News: ‘रमन की राह पर साथ होंगे शाह’.. बस्तर पहुंचेगे सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश BJP इकाई ने शुरू की तैयारी
CG Candidates Nomination News 'रमन की राह पर साथ होंगे शाह'.. पूर्व CM के नामांकन के लिए इस तारीख को आएंगे राजनांदगांव
CG Candidates Nomination News
रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर छत्तीसगढ़ के प्रवास पर होंगे लेकिन इस बार वह रायपुर नहीं बल्कि राजनांदगांव आएंगे। जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व सीएम और राजनांदगांव से भाजपा के उम्मीदवार डॉ रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहाँ किसी तरह की सभा तो नहीं लेकिन रोड शो का आयोजन संभव है। अमित शाह का पूरा प्रवास कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है।
तय शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को 11:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से 11:50 बजे को हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे और 12 :22 बजे वो राजनांदगांव पहुंचेंगे। अमित शाह यहाँ पूर्व मुख्यमंत्री के नामांकन के अवसर पर आयोजित रैली और सभा में शिरकत करेंगे। अमित शाह 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे और यहां से वे 2 बजे कोलकता के लिए रवाना होंगे।

Facebook



