Anganwadi workers and assistants protest against government

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदर्शन के लिए अपनाया अनोखा तरीका, गाना गाकर सीएम भूपेश बघेल के लिए कही ये बात

Anganwadi workers and assistants protest : जिले में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा रोजाना

Edited By :   Modified Date:  February 5, 2023 / 10:43 PM IST, Published Date : February 5, 2023/10:26 pm IST

जशपुर : Anganwadi workers and assistants protest : जिले में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा रोजाना अनोखे अंदाज में धरना प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार को जगाने प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गाना गाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व छत्तीसगढ़ की मंत्री अनिला भेड़िया सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश में व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा वापसी, नाम सुनकर बौखलाएं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर 

कल होगा घोषणा पत्र का दहन

Anganwadi workers and assistants protest : हड़ताल के दौरान आंदोलन कर रही महिलाओं ने सोमवार को केंद्र सरकार की बजट में घोषणा पत्र का पुतला दहन करने का घोषणा भी की है। बता दें कि जशपुर के रंजीता स्टेडियम के समीप हड़ताली चौक में आज रविवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार दोनों को आड़े हाथ ले कर नारेबाजी की गई। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुछ भी कार्य योजना शामिल नहीं करने से सोमवार को पत्र दहन का घोषणा भी की गई है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें