कांग्रेस नेता के घर हुई डकैती करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 आरोपी अभी भी फरार
कांग्रेस नेता के घर हुई डकैती करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे! Arrested 4 Persons who Attempt Robbery in Congress Leader's Home
बिलासपुर: Arrested 4 Persons कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर हुए सशस्त्र डकैती कांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। स्थानीय और अंतरराज्यीय डकैत गिरोह ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी ने कांग्रेस नेता से बदला लेने ओडिशा से डकैतों को बुलाकर डकैती कराई थी। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 6 आरोपी फरार हैं। डकैतों से 5 मोबाइल, 1 कट्टा, 1 पिस्टल और 5 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है।
Arrested 4 Persons दरअसल 13 जनवरी को दिनदहाड़े 7 डकैतों ने घर में घुसकर ढाई लाख नकद, और 3 लाख के गहने लूट लिए थे। CCTV और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने मस्तूरी के पास लावर गांव के निवासी अजय ध्रुव के मामले में जुड़े होने की जानकारी मिली, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।
Read More: पीएम मोदी ने की जिला अधिकारियों से चर्चा, सुकमा और छतरपुर जिले के इन कामों की हुई सराहना0

Facebook



