पूर्व मंत्री ने औरंगजेब से की बीजेपी शासन की तुलना, अरुण साव बोले- शिव डहरिया के मंत्री रहते प्रताड़ित हुए सतनामी

Former minister compared BJP rule with Aurangzeb:

पूर्व मंत्री ने औरंगजेब से की बीजेपी शासन की तुलना, अरुण साव बोले- शिव डहरिया के मंत्री रहते प्रताड़ित हुए सतनामी

Former minister compared BJP rule with Aurangzeb

Modified Date: June 13, 2024 / 08:32 pm IST
Published Date: June 13, 2024 8:30 pm IST

arun sao on shiv dahariya: लोरमी। शिव डहरिया ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की आलोचना करते हएु बीजेपी शासनकाल की तुलना औरंगजेब के शासनकाल से की है। शिव डहरिया ने भाजपा पर सतनामी समुदाय को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है।

बलौदाबजार मामले पर अब राजनीतिक दलों की ओर से जमकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। एक दिन के दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि शिव डहरिया को पहले आरंग की जनता ने हराया और अब लोकसभा में जांजगीर की जनता ने हरा दिया। जनता से नकारे जाने के बावजूद वो इस तरह की बात कह रहे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सबसे ज्यादा सतनामी समाज को प्रताड़ना जब पिछले पांच साल में शिव डहरिया मंत्री थे और कांग्रेस की सरकार थी तब भोगना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है।

उन्होंने कहा कि देश में भी डॉ. भीमराव अंबेडकर को प्रतिष्ठापित करने और उनका मान सम्मान एवं गौरव बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि डा अंबेडकर के साथ क्या व्यवहार कांग्रेस पार्टी ने किया है ये पूरा देश जानता है।

 ⁠

डिप्टी सीएम अरुण साव ने सीधे तौर पर शिव डहरिया को कहा कि सतनामी समाज को भड़काने का काम उन्हें नही करना चाहिए। कांग्रेस के भड़काने पर कितनी बड़ी घटना बलौदाबाजार में हुआ है ये सबने देखा है। अरुण साव ने यहां तक कहा कि कांग्रेसी नेता शिव डहरिया सतनामी समाज के हितैषी नहीं हैं और इस तरह की बयानबाजी बंद करें।

औरंगजेब के शासनकाल से की  BJP सरकार के शासनकाल की तुलना

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है। बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जांच कमेटी गठित की है। जांच के लिए गठित कांग्रेस कमेटी के संयोजक और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। BJP सरकार के शासनकाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने उसकी तुलना औरंगजेब के शासनकाल से की है। इसके अलावा शिव डहरिया ने भाजपा पर सतनामी समुदाय पर औरंगजेब से भी ज्यादा अत्याचार करने का आरोप लगाया है।

read more: अदालत का बकरीद पर 67 निजी दुकानों में पशु वध की अनुमति पर रोक लगाने से इनकार

read more:  कुवैती अधिकारियों ने 45 भारतीयों और फिलीपीन के तीन नागरिकों के शवों की पहचान की

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com