Vande Bharat: आखिर छत्तीसगढ़ किसका ATM है? छत्तीसगढ़ में ATM वाली पॉलिटिक्स! कुम्हारी में जब्त 6 करोड़ कैश पर सियासत, देखें वीडियो
Vande Bharat: आखिर छत्तीसगढ़ किसका ATM है? छत्तीसगढ़ में ATM वाली पॉलिटिक्स! कुम्हारी में जब्त 6 करोड़ कैश पर सियासत, देखें वीडियो
Chhattisgarh News | Photo Credit: IBC24
- कुम्हारी के पास दो गाड़ियों से 6.60 करोड़ रुपए की नकदी जब्त, जांच जारी
- PCC चीफ दीपक बैज ने लगाया आरोप
- बीजेपी मंत्री ने पलटवार कर कहा
रायपुर: Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ आखिर किसका ATM है? सियासी गलियारों में ये सवाल हर तरफ तैर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब बीजेपी आरोप लगाती थी कि छग का पैसा 10 जनपथ पहुंच रहा है और अब यही आरोप विपक्ष में बैठी कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर यही आरोप लगा रही है।
Chhattisgarh News पिछले दिनों कुम्हारी के पास पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग दो चार पहिया वाहनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा और 6 करोड़ 60 लाख रुपए जब्त किए। अब इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने सीधे आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को गुजरात का ATM बना दिया गया है। बैज ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए कि ये पैसा किसका है और किसे भेजा जा रहा है।
इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने कहा कि छग को ATM तो कांग्रेस की सरकार ने बनाया था वो भी 10 जनपथ के लिए। जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी कहती थी कि छग का पैसा दिल्ली जा रहा है और अब बीजेपी सरकार में कांग्रेस कह रही है कि छग का पैसा गुजरात जा रहा है, तो सवाल ये है कि दोनों ही परिस्थितियों में छग का तो नुकसान ही हो रहा है और जरूरत है कि उन लोगों पर कार्रवाई की। जो छग का पैसा कहीं और पहुंचा रहे हैं।

Facebook



