Vande Bharat: आखिर छत्तीसगढ़ किसका ATM है? छत्तीसगढ़ में ATM वाली पॉलिटिक्स! कुम्हारी में जब्त 6 करोड़ कैश पर सियासत, देखें वीडियो

Vande Bharat: आखिर छत्तीसगढ़ किसका ATM है? छत्तीसगढ़ में ATM वाली पॉलिटिक्स! कुम्हारी में जब्त 6 करोड़ कैश पर सियासत, देखें वीडियो

Vande Bharat: आखिर छत्तीसगढ़ किसका ATM है? छत्तीसगढ़ में ATM वाली पॉलिटिक्स! कुम्हारी में जब्त 6 करोड़ कैश पर सियासत, देखें वीडियो

Chhattisgarh News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 27, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: September 26, 2025 11:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुम्हारी के पास दो गाड़ियों से 6.60 करोड़ रुपए की नकदी जब्त, जांच जारी
  • PCC चीफ दीपक बैज ने लगाया आरोप
  • बीजेपी मंत्री ने पलटवार कर कहा

रायपुर: Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ आखिर किसका ATM है? सियासी गलियारों में ये सवाल हर तरफ तैर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब बीजेपी आरोप लगाती थी कि छग का पैसा 10 जनपथ पहुंच रहा है और अब यही आरोप विपक्ष में बैठी कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर यही आरोप लगा रही है।

Chhattisgarh News पिछले दिनों कुम्हारी के पास पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग दो चार पहिया वाहनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा और 6 करोड़ 60 लाख रुपए जब्त किए। अब इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने सीधे आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को गुजरात का ATM बना दिया गया है। बैज ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए कि ये पैसा किसका है और किसे भेजा जा रहा है।

इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने कहा कि छग को ATM तो कांग्रेस की सरकार ने बनाया था वो भी 10 जनपथ के लिए। जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी कहती थी कि छग का पैसा दिल्ली जा रहा है और अब बीजेपी सरकार में कांग्रेस कह रही है कि छग का पैसा गुजरात जा रहा है, तो सवाल ये है कि दोनों ही परिस्थितियों में छग का तो नुकसान ही हो रहा है और जरूरत है कि उन लोगों पर कार्रवाई की। जो छग का पैसा कहीं और पहुंचा रहे हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Indore News: ‘डिजाइन दिखाने के बहाने महिलाओं का नंबर लेते थे मुस्लिम कर्मचारी’.. साड़ियों के दुकान से निकाले गए 40 लोग, विधायक के बेटे ने भी की ये अपील 

Crime News : बहू के साथ सेक्स करता था जेठ, इस बहाने करता था घर में एंट्री, पता चलते ही युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।