भिलाई में दिन दहाड़े युवती से गैंगरेप की कोशिश, बहन और भाभी ने बड़ी मशक्कत के बाद बचाई इज्जत

Attempt to gang rape in Bhilai: युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। इस पूरी घटना में तीन आरोपी में से 2 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।बताया जा रहा है कि यह आरोपी आदतन बदमाश है।

भिलाई में दिन दहाड़े युवती से गैंगरेप की कोशिश, बहन और भाभी ने बड़ी मशक्कत के बाद बचाई इज्जत

Attempt to gang rape in Bhilai

Modified Date: April 16, 2024 / 09:42 pm IST
Published Date: April 16, 2024 9:41 pm IST

Attempt to gang rape in Bhilai : भिलाई । भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े तीन आरोपियों ने एक लड़की के साथ न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि उसके साथ अनाचार करने की भी कोशिश की। यह तो गनीमत रही की लड़की के साथ उसकी बहन और भाभी थी जिसने उसे बड़ी मशक्कत के बाद उन आरोपियों से छुड़ाया।

read more: रायपुर में दिनदहाड़े अपहरण का वीडियो आया सामने, देखें किस तरह चंगुल से बचकर निकला फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर 

युवती के चिल्लाने की आवाज सुन उसका भाई भी वहां पहुंचा और किसी तरह अपनी बहन को आरोपियों से छुड़ाया। वही आसपास से लोगों को आता देख आरोपी वहां से भागने लगे। तभी दो लोगों को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पूरा मामला सुपेला पुलिस तक पहुंचा । जहां युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। इस पूरी घटना में तीन आरोपी में से 2 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।बताया जा रहा है कि यह आरोपी आदतन बदमाश है।

 ⁠

read more: कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किल, उनके ही समाज के स्थानीय नेताओं ने किया विरोध 

Attempt to gang rape in Bhilai: बता दें कि सुपेला अस्पताल के बगल में स्थित साहू समाज के कर्मा भवन में युवती अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। वह सुपेला अस्पताल में मरीजों के लिए खाना बनाने का कार्य करते हैं और आज दोपहर को जब युवती अपनी भाभी और बहन के साथ अस्पताल के सामने शरबत पीने गई थी।

तब इन आरोपियों ने पहले उससे वहीं छेड़छाड़ की, वहां से जब वह घर आए, तो आरोपी भी उनके पीछे-पीछे घर के अंदर तक पहुंच गए और जबरदस्ती करने लगे। इस पूरे मामले की खबर जब साहू समाज को लगी तो समाज के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने लगे।

read more: महिलाओं से फर्जी फॉर्म भरा रही कांग्रेस! महालक्ष्मी नारी न्याय योजना पर खुद कांग्रेस नेता ने किया खुलासा 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com