रायपुर में पुलिस आरक्षक को जान से मारने की कोशिश, बॉटल और धारदार हथियार से किया हमला, मौके से फरार
crime in raipur : बदमाश अब पुलिस आरक्षकों पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं..
रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब पुलिस आरक्षकों पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के दुर्गापारा इलाके का है।
अज्ञात हमलावरों ने आरक्षक हेमंत को जान से मारने की कोशिश की है। आरोपियों ने बॉटल और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके साले पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, साला गिरफ्तार, जीजा फरार
बता दें कि पीड़ित आरक्षक हेमंत पुलिस लाइन में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि घर लौटते समय अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। इसकी शिकायत आरक्षक ने टिकरापारा थाने में दर्ज किया है। किन कारणों से उस पर जानलेवा हमला हुआ है। अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवात तीन दिवसीय उज्जैन दौरे पर, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Facebook



