सावधान! छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, दो हजार से अधिक हुई एक्टिव मरीजों की संख्या..देखें ताजा आंकड़े

Corona growing rapidly in Chhattisgarh:

  •  
  • Publish Date - July 14, 2022 / 07:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Corona Latest Update

Corona growing rapidly in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार कोरोना का ग्राफ फिर से तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन प्रदेश में 13 हजार 944 सैम्पलों की जांच हुई थी, जिसमें प्रदेश भर में कुल 386 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.77 प्रतिशत तक हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2068 पहुंच चुकी है। वहीं 24 घंटे में कुल 218 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों के लिए शुरू हुई ये छात्रवृत्ति योजना, जानें डिटेल्स

Corona growing rapidly in Chhattisgarh: बता दें कि बरसात के सीजन मे कोरोना के और फैलने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि यदि अब और लापरवाही बरती गई तो स्थिति फिर से बिगड़ सकती है। अब उन लोगों के संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ रहा है जो कि वैक्सीन की दोनो डोज ले चुके हैं लेकिन प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें: देवघर में हुई श्रावणी मेले की शुरुआत, 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

देश प्रदेश की ताजा और बड़ी खबरों के लिए यहां देखें