BEO Viral Video: ‘कुछ तुम्हारा भी, कुछ मेरा भी’, बीईओ ने सफाई कर्मचारियों से की वेतन के आधे हिस्से की मांग! अब वायरल हुआ वीडियो
BEO Viral Video: 'कुछ तुम्हारा भी, कुछ मेरा भी', बीईओ ने सफाई कर्मचारियों से की वेतन के आधे हिस्से की मांग! अब वायरल हुआ वीडियो
BEO Viral Video | Photo Credit: IBC24
- जैजैपुर बीईओ विजय सिदार का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
- सफाई कर्मचारियों से हड़ताल अवधि का आधा वेतन मांगने का आरोप
- जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की बात कही
सक्ती: BEO Viral Video सक्ती जिले के जैजैपुर बीईओ द्वारा सफाई कर्मचारी से वेतन बनाने के नाम पैसा मांगने का एक ऑडियो वॉयरल हुआ है, वॉयरल ऑडियो में जैजैपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिदार सफाई कर्मचारियों के हड़ताल अवधि का वेतन बनाने के लिए बकायदा पैसे का मांग करते हुए वेतन का आधा वेतन देने की मांग कर रहे हैं।
BEO Viral Video जिले के जैजैपुर ब्लाक में पदस्थ ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजय सिदार का सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान का वेतन निकालने को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें बीईओ के द्वारा हड़ताल अवधि का पूरा वेतन जारी कराने के नाम पर कर्मचारी से आधे वेतन की रकम वापस देने की मांग की गई है। जिसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई है, जिसमें आधे वेतन की डिमांड साफ-साफ सुनाई दे रही है। ऑडियो सामने आने के बाद सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
वायरल हो रहे इस ऑडियो में ‘मेरा भी पेट्रोल का खर्चा निकल जायेगा कह रहा है। यहां तक कि वेतन बनाऊंगा तो कुछ तुम्हारा भी कुछ मेरा भी बन जायेगा। शासन से आदेश आने पर वेतन नहीं आने पर कुछ तो मिलेगा। मैं बनाऊंगा तो, कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो पड़ता है। उतना दूर से आता हूं वेतन के सिवाय मुझे भी कुछ नहीं मिलता।’ हांलकि इस वॉयरल ऑडियो का IBC24 पुष्टि नहीं करता है।
ऑडियो वायरल होने के बाद अब कर्मचारियों का कहना है कि पहले से ही कम वेतन में गुजारा करना मुश्किल है, ऊपर से ऐसे अवैध वसूली की मांग पूरी तरह से गलत है। वहीं इस पूरे मामले जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कह रही हैं। इस पूरे बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब यह प्रकरण अब चर्चा का विषय बन गया है। आखिर शिक्षा जैसे विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा इस तरह भ्रष्टाचार किया जाता है, तो क्षेत्र में शिक्षा का स्तर कैसा होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

Facebook



