रात में बैंक मैनेजर ने युवती कर्मचारी को घर में बुलाया, फिर करने लगा ऐसी हरकत, बाहर निकलकर भागी पीड़िता
Axis bank manager molested his female staff:
molested his female staff
Axis bank manager molested his female staff बेमेतरा। पुलिस ने एक छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एक्सिस बैंक के मैनेजर ने अपने स्टाफ की महिला के साथ छेड़छाड़ किया है। पीड़िता ने इस मामले में थाना साजा में बीते दिनों लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात्रि करीबन 10 बजे अनिल कुमार ठाकुर ब्रांच मैनेजर साजा अपने मकान में जबरदस्ती प्रार्थीया को बेइज्जत करने के नीयत से उसकी बांह को पकड़कर छेडछाड करने की कोशिश की।
वहीं अपनी ईज्जत बचाते हुए किसी तरह युवती उसके घर से बाहर निकलने में कामयाब हो गयी, जिसके बाद थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था, जिसके बाद पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी कों गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना साजा पुलिस के द्वारा आरोपी अनिल कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया है।
read more: 73 फीसदी महिला चाहती है इस चीज के लिए छुट्टी, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा

Facebook



