शिक्षा मड़ई में शामिल हुए सीएम बघेल, बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली

CM Baghel joined the education field, discussed with the children and took information about the education

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में आयोजित ’शिक्षा मड़ई’ में पहुंचे। ‘शिक्षा मड़ई‘ प्रदर्शनी में नवाचारी शिक्षकों के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है।

पढ़ें- राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालय के शिक्षक डॉ. प्रमोद, देश से एकमात्र बस्तर के शिक्षक का चयन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर नए स्वरूप में आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया। बघेल ने वहां बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली, बच्चों द्वारा खेले जा रहे विभिन्न स्थानीय खेल का अवलोकन किया।

पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लहू से लिखा पत्र, कर रहे हैं ये मांग

मुख्यमंत्री ने स्कूल के क्लास रूम सहित प्रदर्शनी में मोहल्ला कक्षा और लाउडस्पीकर कक्षा, मोटर-साइकिल गुरूजी क्लास, सिनेमा वाले गुरूजी क्लास, श्यामपट वाले गुरूजी क्लास, अंगना में शिक्षा, स्मार्ट क्लास एवं जुगाड़ स्टूडियो, पपेट शो, विज्ञान-रसायन-भौतिक प्रयोगशाला टीएलएम (टीचर लर्निंग मटेरियल) प्रदर्शनी, पुस्तकालय, अमाराईट प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया।

पढ़ें- टीचर्स डे पर बड़ा ऐलान.. 51000 शिक्षकों की भर्ती जल्द, इस सरकार ने किया ऐलान

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की। कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला भी उपस्थित थे।