Atmanand School Kasdol: फंड की भारी कमी से जूझ रहा यहां का आत्मानंद स्कूल.. चाक-डस्टर जैसे जरूरी सामानों के लिए भी नहीं है पैसे

आत्मानंद स्कूलों की मौजूदा स्थिति चिंता का विषय है, लेकिन नई योजनाओं और सहायता राशि के जरिए उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Atmanand School Kasdol: फंड की भारी कमी से जूझ रहा यहां का आत्मानंद स्कूल.. चाक-डस्टर जैसे जरूरी सामानों के लिए भी नहीं है पैसे

Atmanand School of Kasdol is facing shortage of funds


Reported By: Sunil Sahu,
Modified Date: January 3, 2025 / 04:04 pm IST
Published Date: January 3, 2025 4:03 pm IST

Atmanand School of Kasdol is facing shortage of funds: बलौदाबाजार: जिले के कसडोल खंड में स्थित आत्मानंद स्कूल, जो कभी अपनी गुणवत्ता और मेधावी छात्रों के लिए विख्यात था, आज कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं में सबसे बड़ी चुनौती फंड की कमी है।

Read More: Aaj Sona-Chandi Ke Bhav: नए साल के तीसरे दिन फिर बढ़े सोने-चांदी के तेवर, गहनों की खरीदारी से पहले जान लें अपने शहर का ताजा रेट 

स्कूल संचालन पर असर

सूत्रों के मुताबिक, पिछले एक साल से इस स्कूल को किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता नहीं मिली है। नतीजतन, स्कूल प्रशासन के पास चॉक और डस्टर जैसे बुनियादी सामानों की खरीदारी के लिए भी पैसे नहीं हैं। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी कहने से बचा, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि फंड न मिलने से स्कूल की सामान्य व्यवस्था प्रभावित हुई है।

 ⁠

25 स्कूलों का संचालन

Atmanand School of Kasdol is facing shortage of funds: बलौदाबाजार जिले में कुल 25 आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनका प्रबंधन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूलों का संचालन पहले की तरह व्यवस्थित तरीके से हो रहा है। उन्होंने बताया कि नई सरकार के गठन के बाद कई स्कूलों को “पीएम श्री विद्यालय” के रूप में अपडेट किया गया है।

केंद्र और राज्य से सहायता

पीएम श्री योजना के तहत, इन स्कूलों को अब केंद्र और राज्य सरकार दोनों से वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद है। अधिकारी मानते हैं कि इस योजना के जरिए स्कूलों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे छात्रों और शिक्षकों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।

Read Also: Bhilai Traffic Police: अब लोगों को मिलेगी यातायात नियमों की जानकारी, ट्रैफिक पुलिस ने की इस अभियान की शुरुआत 

Atmanand School of Kasdol is facing shortage of funds: हालांकि, आत्मानंद स्कूलों की मौजूदा स्थिति चिंता का विषय है, लेकिन नई योजनाओं और सहायता राशि के जरिए उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown