Balodabazar Hinsa Update: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव तक पहुंची जांच टीम, पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
Balodabazar Hinsa Update: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव तक पहुंची जांच टीम, पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
Devendra Yadav On Bjp/ Image Credit: IBC24 File
बलौदाबाजार। Balodabazar Hinsa Update: छत्तीसगढ़ में 10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। अब तक 156 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं इस बीच अब पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्हें कल यानी 9 जुलाई को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। बताया गया कि बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना TI ने यह नोटिस भेजा है।
भड़की थी हिंसा
दरअसल, 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया। जहां प्रदर्शन काफी ज्यादा उग्र और हिंसक हो गया। इसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। वहीं बलौदा बाजार में जिस दिन समाज का प्रदर्शन था उसमें देवेंद्र यादव शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया में भी इसका वीडियो पोस्ट किया था। हिंसा की खबरों के बाद से ही इन नेताओं की वहां उपस्थिति पर सवाल उठ रहे थे। इतना ही नहीं उन पर लोगों को भड़काने का आरोप भी लगाया था।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने थी जांच की घोषणा
Balodabazar Hinsa Update: बता दें कि 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



