Bhatapara Railway Accident: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे फाटक पर आखिर क्या हुआ? कुछ ही सेकंड में महिला और 17 पशुओं की दर्दनाक मौत, जिसे सुन हर कोई सन्न
Bhatapara Railway Accident: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे फाटक पर आखिर क्या हुआ? कुछ ही सेकंड में महिला और 17 पशुओं की दर्दनाक मौत, जिसे सुन हर कोई सन्न
Bhatapara train Accident/Image Source: IBC24
- बोड़तरा रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा
- 65 वर्षीय महिला और 17 बकरा-बकरी की मौत
- बंद फाटक पार करते वक्त हादसा
भाटापारा: Bhatapara Railway Accident: भाटापारा–हथबंद रेलखंड के बीच बोड़तरा स्थित बंद रेलवे फाटक पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। फाटक बंद होने के बावजूद एक महिला चरवाहा अपने बकरा-बकरी के झुंड के साथ फाटक पार कर रही थी। इसी दौरान डाउन लाइन से तेज रफ्तार आज़ाद हिंद सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई और महिला सहित मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गए।
बंद फाटक पार करना पड़ा भारी (Railway Accident News)
Bhatapara Railway Accident: हादसे में 65 वर्षीय महिला सरस्वती यादव, निवासी बोड़तरा, की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद 17 बकरी–बकरों की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन को आता देख महिला अपने मवेशियों को रेलवे लाइन से हटाने की कोशिश कर रही थी तभी ट्रेन ने उसे ठोकर मार दी। घटना की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई की और मर्ग कायम किया।

Facebook



