BJP Parivartan Yatra:बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा से आरंभ हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज दोपहर 12 बजे कसडोल पहुँची। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेता केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें। भाजपा नेताओं ने राज्य की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का बखान भी किया। अरुण साव कहा कि कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले हो रहे है जिसका पैसा इनके विधायक खा रहें है तभी तो इनके विधायकों के यहाँ गड्डी गड्डी पैसों का बंडल मिल रहा है, पूरा सरकार भूपेश, अकबर और ढेबर मिलकर चला रहें हैं।
केंद्रीय पोत परिवहन जल मार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने छत्तीसगढ़ी में जनता का अभिवादन करते हुए गुरु घासीदास बाबा और शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए बूढ़ा देव को प्रणाम करते हुए कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती हैं और उन्होंने ही अंत्योदय का सिद्धांत हमे दिया की किस प्रकार से समाज के अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति स्वालंबी बने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हुए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं।
BJP Parivartan Yatra प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर जल पहुंचाने के लिए योजना यह सब मोदी सरकार की देन हैं परंतु छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं में अड़चन खड़ा करनें का काम किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए परिवर्तन आवश्यक हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुक्त करना हैं। छत्तीसगढ़ में माफिया राज चल रहा हैं, भ्रष्टाचार चल रहा हैं, 5 वर्षों में विकास के काम नहीं हुए जो भाजपा शासन में कार्य हुए उसी कार्य को आज कांग्रेस की सरकार बता रही कांग्रेस के नेता गिना रहे विकास को रोकने वाली कांग्रेस को हटाना हैं, छत्तीसगढ़ में कमल का फूल वाली सरकार लाना हैं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा से कसडोल विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा और पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले हो रहे है जिसका पैसा इनके विधायक खा रहें है तभी तो इनके विधायकों के यहाँ गड्डी गड्डी पैसों का बंडल मिल रहा है, पूरा सरकार भूपेश, अकबर और ढेबर मिलकर चला रहें है, कांग्रेस के राज में केवल घोटाला हो रहा तभी तो लगातार ईडी, आईटी के छापे पड़ रहें है, और इनके नेता अधिकारी जेल जा रहें है।
अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो-जो घोषणा किया था उसको साकार करने में नाकाम रही इसलिए बिजली का बिल झटका मार रहा है, गंगा का जल उठाकर शराब बंदी की बात कही थी लेकिन आज शराब इनके राज में गली-गली बिक रही है, और इनके नेता लंबा कमीशन खा रहे है तभी तो प्रदेश में 2000 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है। घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार का पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ी छलावा है। जिसके लिए प्रदेश में भाजपा ने आंदोलन भी किया है। इसी प्रकार शराब घोटाला,कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है। इसके अलावा अरुण साव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को बनाया जिससे छत्तीसगढ़ एक पृथक राज्य बना। अरुण साव ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आवाहन मंच से किया हैं।
read more: फ्यूचर रिटेल के फॉरेंसिक ऑडिट को किशोर बियाणी ने अदालत में दी चुनौती
read more: नेहा ठाकुर, अद्वैत मेनन और इबाद अली का अच्छा प्रदर्शन
Today Railway News: रेलवे ने दिया बड़ा झटका.. एक साथ…
10 hours ago