Chhattisgarh Road Accident: रेलवे फाटक से जा टकराया बाइक सवार.. मौके पर ही हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा और चक्काजाम
भाटापारा में रेलवे फाटक पार करते वक्त बाइक सवार युवक की टकराने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग पर चक्काजाम किया, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर खत्म कराया।
UP Road Acciddent News/Image Credit: IBC24 File
- भाटापारा में बाइक सवार की फाटक से टकराने पर मौत
- परिजनों ने मुआवजे की मांग पर चक्काजाम किया।
- पुलिस ने आश्वासन देकर स्थिति संभाली।
Chhattisgarh Road Accident News:बलौदाबाजार-भाटापारा: भाटापारा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक बाइक सहित फाटक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना भाटापारा की सीमेंट फैक्ट्री के पास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक बाइक तेज गति से चला रहा था। इसी दौरान वह फाटक पर अनियंत्रित हो गया और सीधे टक्कर का शिकार हो गया।
Chhattisgarh Road Accident News: युवक की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने उन्हें मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया और तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।

Facebook



