Baloda Bazar News: ट्रक और पिकअप में हुई भीषण टक्कर, 11 लोगों की ददर्नाक मौत

Baloda Bazar News: ट्रक और पिकअप में हुई भीषण टक्कर, 11 लोगों की ददर्नाक मौत

Baloda Bazar News: ट्रक और पिकअप में हुई भीषण टक्कर, 11 लोगों की ददर्नाक मौत

Dpboss Satta Matka Live Kalyan Matka Result

Modified Date: February 24, 2023 / 07:24 am IST
Published Date: February 24, 2023 7:21 am IST

बलौदा बाजार। 11 people died in a road accident in Baloda Bazar : सुबह-सुबह बलौदा बाजार-भाटापारा मार्ग में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 11 लोगो की दर्दनाक मौतहो गई।

बताया जा रहा है कि अर्जुनी से भाटापारा की ओर आते समय DPWS स्कूल खमरिया के पास ये भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कार्य मे खिलोरा से अर्जुनी आये साहू परिवार आए हुए थे। ट्रक और पिकअप की टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गम्भीर रूप से घायल लोगो को इलाज के लिए बलौदा बाजार जिला अस्पताल भेजा गया है।

Read More : ‘हम मदिरा प्रदेश से है, यह मध्य प्रदेश का पूर्ण रुप है… ‘ पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार

 ⁠

बता दें पुलिस ने बताया कि देर रात बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। घटना भाटापारा अंतर्गत खमरिया ग्राम के DPWS स्कूल के पास की है। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं। ये हादसा पिकअप और ट्रक की टक्कर से हुआ है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार और पड़ोसी बताये जा रहे हैं।

Read More : Mahalakshmi Rajyoga: मंगल और चंद्रमा की युति से बनने वाला है ‘महालक्ष्मी राजयोग’, जाग जाएगी इन पांच राशियों की सोइ हुई किस्मत

11 people died in a road accident in Baloda Bazar : मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये । जानकारी के मतुाबिक सिमगा ब्लाक के खिलोरा ग्राम निवासी साहू परिवार एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाटापारा-बलौदाबाजार के बीच अर्जुनी गांव आये हुए थे। जहां से वापस डीआई वाहन में लगभग 25 से 30 लोग खिलोरा के लिए निकले थे तभी खमरिया में स्थित DPWS स्कूल के पास सामने से आती ट्रक और डीआई वाहन की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर 11 लोगों की मौत हो गयी, जिसमे 2 बच्चे भी शामिल है। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में