INDIA Live News & Updates 14th June 2024: अमरगुफा जैतखाम मामले के लिए न्यायिक जाँच आयोग का गठन.. पूर्व कलेक्टर और एसपी भी निलंबित
बलौदाबाजार हिंसा मामले में दो दिन पहले पद से हटाए जा चुके बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पूर्व एसएसपी सदानंद कुमार को राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात निलंबित कर दिया।
INDIA Live News & Updates 14th June 2024 Amar Gufa Investigation Commission Baloda Bazar Collector-SP Suspended
INDIA Live News & Updates 14th June 2024: रायपुर: राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
Baloda Bazar Hinsa Update
राज्य शासन ने छह बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे। पिछले दिनों बलौदबाजार पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा ने जाँच का आश्वासन दिया था।
Baloda Bazar Hinsa Update by satya sahu on Scribd
Amar Gufa Investigation Commission
कलेक्टर-एसपी निलंबित
INDIA Live News & Updates 14th June 2024: बलौदाबाजार हिंसा मामले में दो दिन पहले पद से हटाए जा चुके बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पूर्व एसएसपी सदानंद कुमार को राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात निलंबित कर दिया। शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में दोनों अधिकारियों पर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर निलंबन किए जाने की बात कही गई है।
Baloda Bazar Collector-SP Suspended


Facebook





